पुलिस वाली से ठगी: रेलवे कांस्टेबल से ट्रांसफर व पति की नौकरी के नाम पर 15 लाख ठगे, आरोपी ने खुद को बताया IPS का जीजा

हरियाणा के सोनीपत के कुंडली थाना में कोर्ट के आदेश पर महिला पुलिस कांस्टेबल से धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। महिला कांस्टेबल से ट्रांसफर व पति को नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगे गए।

Updated On 2025-06-03 15:31:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

पुलिस वाली से ठगी : ट्रांसफर और नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली निवासी एक महिला रेलवे पुलिस कांस्टेबल से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर सोनीपत के कुंडली थाना की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बताया है कि एक आरोपी ने खुद को आईपीएस का जीजा बताकर उनको झांसे में लिया।

दोस्त ने अपने प्रेमी को रसूखदार बताकर मिलवाया था

नई दिल्ली के झड़ौदा कलां क्षेत्र की निवासी सुमन ने शिकायत में बताया कि वह पठानकोट में रेलवे पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2021 में झज्जर के नवादा की करिश्मा नामक एक महिला से उसकी दोस्ती हुई थी। करिश्मा ने उसे अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक से मिलवाया, जिसने खुद को एक आईपीएस अधिकारी का जीजा बताया। उन्होंने सुमन को पैसे के बदले में काम करवाने का झांसा दिया।

ठगी में एक डीएसपी का भी नाम, नकद और खाते में भी दिए थे पैसे

शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने सुमन से उसके पति को नौकरी और उसके खुद के ट्रांसफर के लिए कुल 15 लाख रुपये की मांग की। विश्वास में आकर सुमन ने करिश्मा को नकद और अभिषेक के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर किए। उसने बताया कि करिश्मा को ढाई लाख रुपये नकद दिए। उसके बॉयफ्रेंड अभिषेक को साढ़े 4 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद उसे ढाई लाख रुपये और दिए गए। इसके अलावा, दिल्ली के बुराड़ी इलाके में डीएसपी योगेंद्र को 5.50 लाख रुपये नकद देने का भी दावा किया गया है।

पुलिस ने कटवाए चक्कर, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

सुमन ने आरोप लगाया कि पैसे देने के बाद उसने कई माह तक नौकरी व ट्रांसफर का इंतजार किया। न तो उसका ट्रांसफर हुआ और न ही उसके पति को नौकरी मिली। पैसे वापस मांगने पर करिश्मा ने 4,894 रुपये किश्तों में लौटाने की बात कही। जब इस बारे में कुंडली थाने और डीएसपी ईस्ट को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सुमन ने अदालत की शरण ली। अब अदालत के हस्तक्षेप के बाद कुंडली थाना पुलिस ने आरोपियों पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120बी (षड्यंत्र) और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News