गन्नौर में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन मकान की छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक

गन्नौर में निर्माणाधीन मकान की छत पर खड़ा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Updated On 2024-08-28 21:08:00 IST
अस्तपाल में उपचार के दौरान हादसे में घायल हुआ युवक।

गन्नौर/सोनीपत: बली कुतुबपुर गांव में अपने निर्माणाधीन मकान की छत पर खड़ा 17 वर्षीय युवक छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर ही मौजूद उसके पिता ने करंट से झुलस रहे अपने बेटे को तुरंत लात मारी तो वह छत से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक का एक हाथ व पैर बुरी तरह से झुलस गया और छत से नीचे गिरने की वजह से उसके एक हाथ की हड्डी भी टूट गई। स्वजन उसे उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्तपाल लेकर पहुंचे, जहां वह उपचाराधीन है।

निर्माण कार्य का कर रहा था निरीक्षण

जानकारी अनुसार बली कुतुबपुर गांव के अनिल ने बताया कि वह गांव में मकान बना रहा हैं। बुधवार सुबह उसका बेटा आदी मकान के छज्जे पर जाकर खड़ा हो गया। इसी दौरान उनके मकान की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार ने उसके बेटे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसका शरीर झुलसने लगा। यह देखते ही उसने अपने बेटे को बिजली के करंट से छुड़ाने के लिए उसकी कमर पर लात से प्रहार किया। जिसके बाद उसका बेटा छत से 12 फीट नीचे गिरा। इस हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिजली निगम को कर चुके शिकायत

अनिल ने बताया उनके घर की छत से हाईटेंशन तार गुजर रही है। इस तार को हटवाने के लिए उन्होंने बिजली के निगम को शिकायत भी लिखित में कर रखी है। इसके बावजूद तार को स्थानांतरित नहीं किया जा रहा। निगम यदि समय पर तारों को स्थानांतरित कर देता तो उसके बेटे को करंट नहीं लगता। अनिल ने बिजली निगम के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए तार को हटाने की मांग की।

Similar News