सोनीपत ब्रेकिंग: टफन ग्लास कंपनी में काम करते समय मजदूर पर गिरी शीशे की लेयर, हादसे में युवक की मौत

सोनीपत में वर्मा टफन ग्लास कंपनी में मजदूर के ऊपर शीशे की आधा दर्जन बड़ी लेयर गिरने से हादसा हो गया। गर्दन कटने के कारण मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On 2024-11-25 18:33:00 IST
ग्लास कंपनी में घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम। 

सोनीपत: गांव राजलू गढी के पास वर्मा टफन ग्लास नामक कंपनी है, जिसमें दर्जनों मजदूर काम करते है। सोमवार को काम करते समय एक हादसा (Accident) हो गया, जिसमें आधा दर्जन शीशे की बड़ी लेयर एक मजदूर पर गिर गई। हादसे में मजदूर की गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।

ग्लास कंपनी में काम करते समय हुआ हादसा

जानकारी अनुसार वर्मा टफन ग्लास कंपनी में काम करते समय करीब आधा दर्जन शीशे की बड़ी लेयर अचानक मजदूर के ऊपर गिर गई। शीशे की लेयर गिरने से शीशा टूट गया और शीशे से मजदूर की गर्दन कटने के कारण 26 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। कंपनी कर्मचारियों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही बड़ी थाना प्रभारी युद्ध वीर सिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस ने जांच के लिए कंपनी में लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज को भी जांचा।

शीशे की लेयर को एक तरफ रख रहे थे मजदूर

सीसीटीवी जांच में सामने आया कि कंपनी के कुछ कर्मचारी शीशे की लेयर को साइड में कर रहे थे। इस दौरान शीशे की लेयर प्रवासी मजदूर दीपक पर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कंपनी के मालिक शालीमार बाग दिल्ली निवासी रॉकी वर्मा व उसके साथ काम कर रहे कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भेज दिया। 

 

Similar News