नपा वाइस चेयरमैन की खिसकी कुर्सी: 14 पार्षदों ने दिनेश अधलखा के खिलाफ की वोटिंग, अविश्वास प्रस्ताव पास  

सोनीपत में नगर पालिका के वाइस चेयरमैन के खिलाफ 14 पार्षदों ने वोटिंग कर अविश्वास प्रस्ताव पास कर दिया। जिससे वाइस चेयरमैन दिनेश अधलखा को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।

Updated On 2024-12-13 22:00:00 IST
नगरपालिका गन्नौर। 

सोनीपत: नगरपालिका परिसर में पार्षदों द्वारा वाइस चेयरमैन दिनेश अधलखा के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। गन्नौर में पहली बार वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर कर उन्हें हटाया गया है। करीब ढाई साल बाद पार्षदों द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास लाया गया। बता दें कि गन्नौर नगरपालिका (Municipality)के अंतर्गत 17 वार्ड आते है। गत दिनों 13 पार्षदों ने वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर शपथ पत्र दाखिल किए थे, लेकिन बैठक के लिए समय निर्धारित न करने की वजह से नाराज पार्षद हाईकोर्ट पहुंच गए। इसके बाद बैठक के लिए 13 दिसंबर निर्धारित की गई।

एसडीएम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

शुक्रवार को नपा कार्यालय में एसडीएम डॉ. निर्मल नागर की अध्यक्षता में वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बैठक रखी गई। बैठक में चेयरमैन अरुण त्यागी के अलावा सभी 17 पार्षद उपस्थित हुए। सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty Magistrate) नायब तहसीलदार गजे सिंह व गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात रहा। बैठक के दौरान जिन 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए शपथ पत्र सौंपे थे, उनके अलावा एक और पार्षद ने एसडीएम डॉ. निर्मल नागर के समक्ष वाइस चेयरमैन को हटाने में अपनी सहमती जताई। वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।

दिनेश अधलखा के साथ रहे चेयरमैन अरुण त्यागी

वाइस चेयरमैन दिनेश अधलखा के खिलाफ वार्ड एक के पार्षद सचिन कुमार, वार्ड 2 के पार्षद कृष्ण लाल, वार्ड 5 की पार्षद ममता पांचाल, वार्ड 6 के पार्षद अजय सरोहा, वार्ड 7 के पार्षद अंकित त्यागी, वार्ड 8 के पार्षद विकास, वार्ड 9 की पार्षद संगीता त्यागी, वार्ड 10 की पार्षद राखी, वार्ड 11 के पार्षद सतबीर शर्मा, वार्ड 12 की पार्षद सोनिया शर्मा, वार्ड 13 के पार्षद राजेश शर्मा, वार्ड 15 की पार्षद शिवानी जैन, वार्ड 16 के पार्षद नरेश वर्मा व वार्ड 17 के पार्षद शमशेर सैनी ने अपनी सहमति जताई। जबकि चेयरमैन (Chairman) अरुण त्यागी, पार्षद वरुण जैन व खुशबू जैन के अलावा खुद दिनेश अधलखा ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपनी सहमती नहीं दी।

वाइस चेयरमैन का जल्द होगा चुनाव

एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार बैठक आयोजित की थी। बैठक में एक चेयरमैन अरुण त्यागी व 17 पार्षदों में से 14 पार्षद दिनेश अधलखा के खिलाफ रहे। जिस वजह से दिनेश अधलखा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। उपायुक्त द्वारा अब नए वाइस चयरमैन के चुनाव के लिए जल्द ही बैठक निर्धारित की जाएगी।

Similar News

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का आगाज: जींद से सोनीपत का सफर अब 60 मिनट में, जानें किराया और खासियतें