सोनीपत महिला थाने में पहुंची नकली इंस्पेक्टर : घरेलू हिंसा केस में सिफारिश करने पर शक हुआ, लिव इन रिलेशन में रहती है

हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक युवती पुलिस की वर्दी पहनकर महिला थाना पहुंची और खुद को रोहतक की इंस्पेक्टर बताने लगी। पूछताछ में वह फर्जी निकली।

Updated On 2025-04-22 15:34:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

सोनीपत महिला थाने में पहुंची नकली इंस्पेक्टर : हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक युवती पुलिस की वर्दी पहनकर महिला थाना पहुंची और खुद को रोहतक की इंस्पेक्टर बताने लगी। उसने अपने साथ आई एक अन्य महिला के घरेलू झगड़े की रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसकी सिफारिश करवाने की कोशिश की। शक होने पर थाना शहर एसएचओ को मौके पर बुलाया गया। सख्ती से पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवती कोई इंस्पेक्टर नहीं है। वह वर्दी पहनकर धौंस जमा रही है। युवती का नाम प्रियंका बताया गया है, जो भिवानी जिले के प्रलादगढ़ गांव की निवासी है। 

पहले गोहाना से शिकायत वापस करवाई, फिर महिला थाने में करवाने पहुंची

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रियंका इन दिनों सोनीपत के कथूरा गांव में सोनू नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है। वहीं उसकी मुलाकात सुदेश नामक महिला से हुई, जो कपड़े सिलने का काम करती है। बातचीत के दौरान सुदेश ने अपने वैवाहिक विवाद का ज़िक्र किया, जिस पर प्रियंका ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मदद का भरोसा दिलाया। प्रियंका के कहने पर सुदेश ने पहले गोहाना थाना में दी गई शिकायत को वापस ले लिया और सोनीपत महिला थाना में दोबारा कार्रवाई की उम्मीद से पहुंची। इसी उद्देश्य से प्रियंका भी पुलिस की वर्दी पहनकर उसके साथ थाने आ पहुंची।

जवाबों में उलझती चली गई नकली इंस्पेक्टर, हिरासत में लिया

थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को जब प्रियंका की बातों पर संदेह हुआ तो उन्होंने उसकी तैनाती से संबंधित दस्तावेज़ मांगे। जवाबों में लगातार झोल होने के चलते उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि प्रियंका ने यह वर्दी कहां से हासिल की और क्या इससे पहले भी उसने इस तरह किसी को गुमराह किया है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका ऐसा करने का मकसद क्या था – क्या यह केवल एक महिला की मदद का दिखावा था या इसके पीछे कोई गहरा उद्देश्य छिपा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला के खिलाफ फर्जीवाड़ा, सरकारी वर्दी का गलत उपयोग और पद का झूठा दावा करने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे गहराई से पूछताछ की जा सके।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों की बल्ले-बल्ले: 7 हजार खाली पदों पर जल्द होगी भर्तियां, सीएम सैनी ने दी मंजूरी

Similar News