Logo
दिल्ली पुलिस की विजिलेस यूनिट ने मॉडल टाउन थाने के एएसआई सुदेश कुमार यादव को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। जानिये किस मामले में मांग रहा था रिश्वत...

Delhi Bribe Case: दिल्ली पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाती है, लेकिन एक एएसआई ने खाकी वर्दी को दागदार कर दिया है। मामला मॉडल टाउन थाना से सामने आया है, जहां एक एएसआई ने पुलिस विभाग से रिटायर्ड इंस्पेक्टर से दो लाख की रिश्वत मांगी। इसके बाद उसने और दो लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड कर दी। ऐसे में परेशान रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने शिकायत दी, जिसके बाद विजिलेंस विंग ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी एएसआई ने रिश्वत के लिए किया ड्रामा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने 14 अप्रैल को विजिलेंस यूनिट को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि मॉडल टाउन थाना में तैनात एएसआई सुदेश कुमार यादव ने बीट कर्मचारियों के साथ मिलकर उसकी छत पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवा दिया था। इसके बाद उसने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। उसने दो लाख रुपये दिए, लेकिन फिर से दो लाख रुपये मांगने लगा। उसने धमकी दी कि जब तक दो लाख रुपये नहीं दोगे, तब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने दूंगा। 

विजिलेंस विंग ने एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा 
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विंग ने आरोपी एएसआई को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। नोटों पर विशेष स्याही लगाई। आरोपी एएसआई ने जैसे ही रिश्वत के पैसे पकड़े, उसे रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके साथ इस मामले में और कौन कौन से पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच के आधार पर सभी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 

5379487