बिजली विभाग का कारनामा: घरेलू उपभोक्ता को भेजा 78 लाख 16 हजार का बिल, 9 लाख से अधिक खपत की यूनिट 

सोनीपत में बिजली निगम ने घरेलू उपभोक्ता को 78 लाख 16 हजार का बिजली बिल भेज दिया। बिल में करीब 10 लाख यूनिट की खपत दिखाई गई है, जो संभव नहीं है।

Updated On 2024-12-01 20:02:00 IST
बिजली निगम द्वारा भेजे गए बिल में लिखा भारी भरकम शुल्क। 

गन्नौर/सोनीपत: बिजली विभाग अक्सर अपने कारनामों के कारण चर्चा का विषय बना रहता हे। बिजली बिल (Electricity Bill) वितरण के बाद बिजली निगम की भारी लापरवाही देखने को मिली। बसंत विहार में एक घरेलू उपभोक्ता सरोज बाला के नाम 78 लाख 16 हजार 100 रुपए का बिजली बिल भेजा गया है। बिल में 9,99,322 यूनिट खपत दिखाई गई है, जो घरेलू उपभोक्ता के लिए असंभव है। बिल में लाखों रुपए के अतिरिक्त भारी भरकम शुल्क भी जोड़े गए हैं।

मानसिक तनाव में आया उपभोक्ता

बिजली विभाग की तरफ से भेजे गए बिल में 4,69,681 रुपए का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 99,932 रुपए की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 1,51,297 रुपए का म्युनिसिपल टैक्स शामिल हैं। इस असामान्य बिल ने उपभोक्ता को मानसिक तनाव (Tension) में डाल दिया है। उपभोक्ता सरोज बाला के बेटे अधिवक्ता विकास गुप्ता ने बताया कि बिजली का कनेक्शन उनकी मां के नाम पर लिया गया है। इस बार निगम द्वारा भेजा गया यह बिल स्पष्ट रूप से निगम की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

घरेलू उपभोक्ता के लिए इतना बिल आना असंभव

विकास का कहना है कि इतनी बड़ी राशि का बिल घरेलू उपभोक्ता के लिए आना संभव नहीं है। उन्होंने बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और मांग की कि ऐसी लापरवाहियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। यदि निगम अपनी इस गलती को जल्द से जल्द ठीक नहीं करता तो वह कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। अब देखना यह होगा कि बिजली विभाग इस गंभीर त्रुटि को कैसे सुधारता है और उपभोक्ता को न्याय कैसे मिलता है।

Similar News