खरखौदा नगर पालिका में बवाल: पार्षदों ने मेन गेट पर लगाया ताला, कर्मचारी पांच घंटे तक अंदर रहे बंधक
हरियाणा के सोनीपत जिले की खरखौदा नगरपालिका में मांगों को लेकर पार्षदों ने मुख्य गेट को ताला लगाकर बंद कर दिया। इस दौरान पालिका कर्मचारी अंदर ही बंद रहे, जबकि अधिकारी पहले ही निकल गए।
खरखौदा नगर पालिका में बवाल : सोनीपत जिले की खरखौदा नगरपालिका में सोमवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। नगर पालिका की सफाई व्यवस्था और गंदे पानी की निकासी को लेकर नाराज पार्षदों ने दफ्तर के गेट पर ताला जड़ दिया। उस वक्त दफ्तर के भीतर 12 से 15 कर्मचारी मौजूद थे, जो अंदर ही बंद हो गए। दोपहर 12 बजे से पार्षद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और साफ कहा कि जब तक एसडीएम मौके पर आकर गारंटी नहीं देंगे, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा।
अधिकारी समस्या की ओर नहीं दे रहे ध्यान
वार्ड-3 के पार्षद नवीन दहिया ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अधिकारी लगातार मनमानी कर रहे हैं। कई जगहों पर सफाई नहीं हो रही, नालों की निकासी बंद पड़ी है और पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। पार्षदों का कहना है कि जनता परेशान है लेकिन शिकायतों की सुनवाई नहीं हो रही।
सफाई का टेंडर न होने पर रोष
पार्षदों ने कहा कि लंबे समय से सफाई के टेंडर तक जारी नहीं किए गए और नगर परिषद की हाउस मीटिंग भी नहीं बुलाई जा रही। उनका आरोप है कि नगर परिषद अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात को नजरअंदाज कर रहे हैं। पार्षदों की मांग है कि हाउस मीटिंग तुरंत बुलाई जाए। सफाई से जुड़े टेंडर तुरंत प्रभाव से जारी किए जाएं। सभी कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी लागू हो।
इन पार्षदों ने दिया धरना
नगर पालिका कार्यालय के गेट पर दरी डालकर पार्षदों ने धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि आज किसी भी बाहरी व्यक्ति को दफ्तर में एंट्री नहीं दी जाएगी। धरने में पार्षद वार्ड 5 से अनिल उर्फ मित्र, वार्ड 4 से जसबीर उर्फ जस्सू, वार्ड 7 से अनूप, वार्ड 6 से प्रमोद, वार्ड 12 से पूनम, वार्ड 8 से कृष्ण, वार्ड 11 से रविंदर समेत अन्य पार्षद शामिल रहे।
निचले अधिकारी मनाने पहुंचे, नहीं खोला ताला
हंगामे की सूचना मिलते ही पालिका के बड़े अधिकारी मौके से पहले ही निकल गए थे। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग खरखौदा की एसडीओ सुदेश और नायब तहसीलदार अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और पार्षदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन पार्षदों ने साफ कह दिया कि एसडीएम के आने तक ताला नहीं खोला जाएगा। हालांकि एसडीएम के न आने पर शाम 5 बजे पार्षदों ने ताला खोल दिया और मंगलवार को फिर तालाबंदी की चेतावनी दी।
कमिश्नर ने पार्षदों पर FIR करवाने की दी चेतावनी
खरखौदा नगरपालिका के सेक्रेटरी पंकज जून ने बताया कि सोनीपत नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने ताला लगाने वाले पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को कहा है। मंगलवार को वे खरखौदा भी आएंगे।