HTET 2025: हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा खत्म होते ही अपलोड की आंसर की, इस दिन आएगा रिजल्ट

हरियाणा में दो दिन से चल रही HTET परीक्षाएं संपन्न होते ही हरियाणा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर आंसर की भी अपलोड कर दी है। रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया है।

Updated On 2025-07-31 18:51:00 IST

सोनीपत में हरियाणा बोर्ड के उपाध्यक्ष एचटेट परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए। 

HTET 2025 : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET 2025 की दूसरे दिन गुरुवार को भी प्रदेश भर में परीक्षा हुई। करीब 4 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। खास बात यह रही कि परीक्षा खत्म होते ही आंसर की हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वहीं, बोर्ड चेयरमैन ने रिजल्ट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया।

रिजल्ट को लेकर यह बताई तारीख

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने जानकारी दी कि सभी विषयों की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह 1 अगस्त से 3 अगस्त 2025 के बीच अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकता है। इसके लिए एक हजार रुपये फीस लगेगी। यदि आपत्ति सही पाई गई तो यह फीस वापस कर दी जाएगी। वहीं, उन्होंने दावा किया कि अगस्त के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए CCTV

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने सोनीपत जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सतीश शाहपुर मुरथल रोड स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और परीक्षा केंद्र में मौजूद परीक्षार्थियों से बातचीत की। छात्रों ने बताया कि उन्हें परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण व अनुशासित रहा। शाहपुर ने जानकारी दी कि इस वर्ष HTET परीक्षा की निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इनकी लाइव फीडिंग सीधे बोर्ड मुख्यालय में देखी जा रही है। साथ ही बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन, मेटल डिटेक्टर जांच और नकल रोकथाम के लिए उड़नदस्तों की तैनाती जैसे उपाय अपनाए गए हैं।

बारिश में भी दिखा छात्रों का जोश

भारी बारिश के बावजूद परीक्षार्थियों ने समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर उत्साह का परिचय दिया। बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि युवा वर्ग सरकारी व्यवस्था पर भरोसा करता है और इस तरह की परीक्षा प्रक्रियाओं को गंभीरता से लेता है।

नकल रोकने को 220 टीमें बनाईं

परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 220 फ्लाइंग स्क्वॉड्स, बोर्ड प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन द्वारा तैनात ऑब्जर्वर परीक्षा केंद्रों पर मौजूद हैं। इसके अलावा, परीक्षा के दौरान सभी फोटोस्टेट दुकानें बंद रखी गईं और कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News