Model Sheetal Chaudhary: हरियाणा की फेमस मॉडल शीतल चौधरी की गला काटकर हत्या, नहर से मिला शव

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary: फेमस मॉडल शीतल चौधरी का शव आज पुलिस ने नहर से बरामद किया है। पुलिस परिजनों को भी मामले के बारे में सूचित कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2025-06-16 13:52:00 IST

 फेमस मॉडल शीतल चौधरी का शव नहर से मिला।

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary: हरियाणा की फेमस मॉडल शीतल चौधरी की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले शीतल लापता हो गई थी। आज पुलिस ने उनका शव नहर से बरामद किया है। पुलिस ने मृतका की पहचान उसके हाथ और छाती पर बने टैटू से की है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शीतल दो दिन से थी लापता
जानकारी के मुताबिक, शीतल चौधरी पानीपत की रहने वाली थी। शीतल शनिवार यानी 14 जून को घर से शूटिंग के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी थीं। इसके बाद मृतका की बहन ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस शीतल की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन आज उनका शव सोनीपत के खरखौदा में नहर से बरामद हुई है।

बॉयफ्रेंड की कार दिल्ली में नहर से मिली
शीतल के आरोपी बॉयफ्रेंड की कार भी रविवार सुबह दिल्ली पैरलल नहर में पड़ी मिली थी। जिसमें से युवक को लोगों ने निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया था। लेकिन मॉडल शीतल लापता थी। बताया जा रहा है कि शीतल म्यूजिक एल्बम्स में बतौर मॉडल और अदाकारा काम कर रही थी। पिछले कुछ समय से वह अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत में रह रही थी। बीते रविवार को नेहा ने ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना में शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

हत्या से पहले शीतल ने बहन को किया कॉल
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका की बहन नेहा ने बताया कि हत्या से पहले शीतल ने उसे कॉल करके बताया था कि बॉयफ्रेंड सुनील ने उसके साथ मारपीट की है। उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद कॉल कट गई थी। वहीं थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि मामले के बारे में मृतका की बहन और परिवार को सूचित कर दिया गया है। मृतका की बहन कहना है कि उसकी बहन की गला काटकर हत्या की गई है। परिजनों ने सुनिल पर हत्या के आरोप लगाए हैं. क्योंकि शीतल के शव पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, हाथ और गला भी कटा हुआ था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News