police encounter: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को मारी गोली
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई और अंत में पुलिस को जीत मिली। एक आतंक पर पुलिस ने लगाम लगा दी।
सोनीपत में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद जांच करती पुलिस टीम।
police encounter : सोनीपत में सेक्टर-7 एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच बुधवार शाम को मुठभेड़ हो गई। पुलिस एनकाउंटर में यूपी का ईनामी बदमाश हरकेश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी के अनुसार, तीनों बदमाश सोनीपत के पियाऊ मनियारी स्थित एक शराब ठेके पर फायरिंग कर भाग रहे थे। इसी दौरान एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हरकेश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद
पुलिस ने मौके से हरकेश और उसके दो साथियों को काबू कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए तुरंत सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और एक कारतूस भी बरामद किया है। तीनों बदमाश उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह बाद में शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
25 हजार रुपये इनाम घोषित था
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हरकेश उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए वांछित अपराधी है और उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उस पर हत्या, लूट और गैंगवार जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। सोनीपत में उसके आने की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया था। एंटी गैंगस्टर यूनिट के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश फायरिंग के बाद इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फिलहाल, दोनों गिरफ्तार साथियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।