सोनीपत में भ्रष्टाचार पर नकेल: डीसी कार्यालय का पीए तबादले के नाम पर 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणा के सोनीपत में DC का निजी सहायक एक क्लर्क को रजिस्ट्री क्लर्क बनवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इससे पूरे प्रशासनिक परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।
सोनीपत में रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया डीसी का पीए शशांक शर्मा।
सोनीपत में भ्रष्टाचार पर नकेल : हरियाणा के सोनीपत जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासनिक भवन में तैनात उपायुक्त (DC) के निजी सहायक (PA) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शशांक शर्मा के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान ACB टीम ने कार्यालय की अलमारी से 3.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
नौकरी लगवाने के नाम पर मांग रहा था पांच लाख
जानकारी के मुताबिक, एसीबी को शिकायत मिली थी कि डीसी का पीए यहां कार्यरत एक क्लर्क को राई तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क के रूप में ट्रांसफर करवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इस शिकायत की पुष्टि के लिए ACB ने एक जाल तैयार किया। पीड़ित को केमिकल लगे हुए नोटों के साथ शशांक शर्मा के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, एसीबी टीम ने तत्काल छापा मारते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
कार्यालय में मचा हड़कंप, आरोपी के घर भी छापेमारी
पीए की गिरफ्तारी के बाद डीसी कार्यालय में हड़कंप मच गया। ACB अधिकारियों ने मौके से बरामद राशि को जब्त किया और आरोपी से पूछताछ शुरू की। टीम अब यह जांच कर रही है कि इस पूरे मामले में किसी अन्य अधिकारी की भी भूमिका तो नहीं है। एसीबी की टीम आरोपी के घर अशोक विहार गली नंबर-6 स्थित आवास पर भी पहुंच गई। वहां पर भी छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि घर से भी अघोषित संपत्ति व नकदी बरामद होने की संभावना है।