Gorakhnath Jayanti: सीएम सैनी ने करोड़ों की पेयजल परियोजनाओं का किया उद्घाटन, दिव्यांगों को भी दिया तोहफा

Gorakhnath Jayanti: सोनीपत में आयोजित श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सीएम सैनी शामिल हुए। इस मौके पर सीएम सैनी ने पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम सैनी ने लोगों को गोरखनाथ के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया है।

Updated On 2025-05-18 15:57:00 IST

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

Gorakhnath Jayanti : सोनीपत में आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए थे। इस मौके पर सीएम सैनी ने सोनीपत के लोगों को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है। सीएम सैनी ने दिव्यांगजनों के लिए 100 ट्राइसाइकिल और 30 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का तोहफा दिया है। इसके अलावा उन्होंने करीब 104 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं मदद से सोनीपत के लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा और स्थानीय लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

सीएम सैनी ने कौन सी तीन बातों के लिए प्रेरित किया ?


रोहतक की अनाज मंडी में श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सीएम ने जनस्वास्थ्य विभाग की चार प्रमुख पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। सीएम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और समाज में समानता, सेवा और समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

सोनीपत में कहां किया परियोजना का उद्घाटन

  • खरखौदा में 26.46 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना।
  • गोहाना में 15.86 करोड़ रुपए की पेयजल योजना।
  • गन्नौर में 42.50 करोड़ रुपए की पेयजल संबंधित काम किए जाएंगे।
  • मुंडलाना और शामड़ी गांव में जेएलएन नहर से पेयजल सप्लाई के लिए 19.22 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन किया है।

सीएम सैनी के साथ ये नेता भी शामिल हुए

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को त्रिशूल, पगड़ी और गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा भेंट करके लोगों ने उनका स्वागत किया है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मेयर राजीव जैन, विधायक निखिल मदान, पवन खरखोदा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से इस मौके पर सुरक्षा, पेयजल, पार्किंग और कूलिंग व्यवस्था की तैयारी की गई थी। बताया जा रहा है कि 100 बसों में गांव वालों को कार्यक्रम तक लाया गया। 

Tags:    

Similar News