सोनीपत: युवती की हत्या कर शव नेशनल हाईवे से 40 फीट नीचे फेंका, जानें हाथ पर क्या लिखा है

पुलिस ने FSL टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को खानपुर मेडिकल भेजा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द मृतका की शिनाख्त हो सके और हत्यारों तक पहुंचा जा सके।

Updated On 2025-09-25 16:42:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में युवती की हत्या कर उसके शव को नेशनल ग्रीन हाईवे के नीचे से निकल रही ड्रेन नंबर-8 के पास फेंक दिया गया। पुलिस कंट्रोल रूम को इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को 30-40 फीट की ऊंचाई से सुनसान जगह पर फेंका गया है। यह पूरा मामला गहन साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

40 फीट नीचे फेंका शव

गोहाना सदर थाना के एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि शव महमूदपुर के नजदीक गोहाना-जींद नेशनल ग्रीन हाईवे के नीचे, ड्रेन-8 के किनारे से लगभग 7-8 फीट दूर झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस को संदेह है कि शव को हाईवे के ऊपर से नीचे ड्रेन के पास फेंका गया, जिसकी ऊंचाई 30 से 40 फीट है।

मृतका की उम्र: युवती की उम्र लगभग 28 वर्ष है।

पहनावा: उसने क्रीम कलर की जींस और काले रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट (जिस पर 'सीके' और 'जारा मेन' लिखा था) पहनी हुई थी। युवती के कपड़े ब्रांडेड कंपनियों के थे, जिससे उसकी पहचान एक अच्छे परिवार की युवती के तौर पर की जा रही है।

चोट के निशान: शव पर फिलहाल कोई स्पष्ट चोट का निशान नहीं मिला है, लेकिन शव को जिस तरह से सुनसान इलाके में फेंका गया है, वह सोची-समझी हत्या की ओर इशारा करता है।

समय: पुलिस का मानना है कि शव ज्यादा पुराना नहीं है, और इसे देर रात या सुबह ही यहां फेंका गया होगा।

पहचान के अहम सुराग

युवती की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को दो महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। युवती के हाथ पर अंग्रेजी में 'LS' या 'SN' जैसे अक्षर लिखे हुए हैं। यह पहचान का एक प्रमुख बिंदु बन सकता है। महंगे ब्रांड के कपड़े पहने होने के कारण पुलिस मान रही है कि युवती किसी शहर या आस-पास के संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती होगी।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई

सूचना मिलते ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और हर एंगल से साक्ष्य जुटाए। एसएचओ लाल सिंह के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल भेज दिया है।

• सीसीटीवी फुटेज: पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे हत्यारों या शव को फेंकने में इस्तेमाल किए गए वाहन का कोई सुराग मिल सके।

• गुमशुदगी की जांच: आसपास के सभी थानों और जिलों में गुमशुदा या लापता हुई युवतियों के मामलों की जानकारी साझा की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द मृतका की शिनाख्त हो सके।

• पोस्टमॉर्टम: पुलिस का कहना है कि युवती की शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके और जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

यह सुनसान इलाका होने के कारण, किसी प्रत्यक्षदर्शी का मिलना मुश्किल है, इसलिए पुलिस तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों पर निर्भर है। पुलिस ने स्पेशल टीम को जांच में लगाया है और दावा किया है कि इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी को जल्द सुलझा लिया जाएगा। 


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News