अनोखा प्रदर्शन: झोटा लेकर पहुंचे सोनीपत डीसी ऑफिस, चिपका रखे थे सीएम के नाम पोस्टर
हरियाणा के सोनीपत में बीपीएल परिवारों को सीएम के हाथों मालिकाना हक के कागज मिलने के बावजूद प्लाट नहीं मिले। इसे लेकर लोग झोटा लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे।
सोनीपत के डीसी कार्यालय के बाहर झोटा लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।
अनोखा प्रदर्शन : हरियाणा के सोनीपत के गांव गढ़ीबाला के बीपीएल परिवारों को प्लॉट की रजिस्ट्री और कब्जा दिलाने की मांग को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया एवं पात्र परिवारों ने सोमवार को अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। उन्होंने एक झोटा लेकर छोटूराम चौक से जिला उपायुक्त कार्यालय तक मार्च किया। झोटे के चारों ओर मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा 7 जून 2024 को पात्र परिवारों को दिए गए मालिकाना हक के पत्र चिपकाए गए थे।
सीएम के आदेशों के बावजूद नहीं मिला प्लाट पर कब्जा
जिला उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही संजय बड़वासनिया ग्रामीणों संग धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। झोटे को भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर ही बैठा दिया गया। संजय बड़वासनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से बीपीएल परिवारों को मालिकाना हक देने की घोषणा के बाद भी एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री और कब्जे की कार्रवाई आज तक नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं और गरीब परिवारों के साथ अन्याय हो रहा है।
पांच दिन का अल्टीमेटम, इसके बाद 21 झोटों के साथ प्रदर्शन
पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि आगामी पांच दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे 21 झोटों के साथ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गढ़ीबाला गांव की बात नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के गरीबों, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई है। इस प्रदर्शन में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता ऋतुराज, महासचिव कृष्ण हुड्डा, जयवीर राठी, रामकरण मलिक, राजेश, सुरजीत, धर्मवीर, रवि, मनीष, कमलेश, रजवंती, विमला, सरस्वती, उषा, सरोज, ममता, प्रेम केला, करतार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।