रिश्तों का कत्ल: नाबालिग बॉक्सर बेटी ने प्रेमी व दोस्त से करवाई पिता की हत्या

हरियाणा के सोनीपत में एक नाबालिग बॉक्सर ने अपने ही पिता की हत्या करवा दी। साजिश प्रेमी व दोस्त के साथ मिलकर रची। हत्या भी बड़ी बेरहमी से हुई।

Updated On 2025-08-04 22:42:00 IST

सोनीपत पुलिस की गिरफ्त में हत्या के दो आरोपी। 

रिश्तों की हत्या : हरियाणा के सोनीपत जिले के अकबरपुर बारोटा गांव के एक ब्लाइंड मर्डर केस ने न सिर्फ पुलिस को चौंकाया बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया। कुंडली थाना पुलिस ने खेत में मिले एक व्यक्ति के सड़े-गले शव की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में यह चौकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या उसकी नाबालिग बॉक्सर बेटी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर करवाई थी। इस हत्याकांड की जड़ें एक बॉक्सिंग एकेडमी से जुड़ी हैं, जहां से शुरू हुआ प्रेम संबंध अंततः खूनी मोड़ तक पहुंच गया। अब पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि नाबालिग लड़की को महिला सुधार गृह भेजा गया है।

हाथ पर बने टैटू से हुई पहचान

29 जुलाई को केएमपी एक्सप्रेसवे के पास छतेहरा गांव में खेतों में काम कर रहे एक किसान को तेज बदबू आई। पास जाकर देखने पर खेत में एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव मिला। मृतक के चेहरे की हालत पहचान लायक नहीं थी, लेकिन पुलिस को मृतक के हाथ पर कुलदीप लिखा हुआ टैटू मिला, जिससे उसकी पहचान कुलदीप निवासी अकबरपुर बारोटा के रूप में की गई। पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि कुलदीप के शरीर पर गर्दन, सिर और कमर पर गहरे घाव थे, जो किसी धारदार हथियार से किए गए थे।

प्यार में पड़ी बेटी ने रच डाली साजिश

पुलिस जांच में पता चला कि कुलदीप की नाबालिग बेटी गांव के ही युवक सुमित से प्रेम करती थी। दोनों एक ही बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यास करते थे। जब पिता को इस रिश्ते की भनक लगी तो बेटी ने सोचा कि अब तो उनकी प्रेम कहानी खत्म हो जाएगी। डर और दबाव में आई लड़की ने प्रेमी से मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सुमित ने अपने दोस्त जसविंद्र को इस योजना में शामिल किया। जसविंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही संदिग्ध था। उस पर हत्या की कोशिश, लूट और मारपीट के कई केस दर्ज हैं।

सुनियोजित तरीके से की गई हत्या

हत्या की रात सुमित और जसविंद्र ने कुलदीप को सुनसान जगह पर बुलाया। सुमित ने कुलदीप के हाथ पकड़ लिए और फिर जसविंद्र ने धारदार हथियार से उस पर लगातार वार किए। हमला इतना निर्मम था कि शरीर पर कई गहरे घाव और चाकुओं के निशान मिले। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया और पहचान छिपाने की नीयत से चेहरा बिगाड़ने की भी कोशिश की गई।

दोनों पकड़े गए तो एकेडमी बंद करवाई

जांच में यह भी सामने आया कि तीन साल पहले से सुमित और लड़की के बीच बातचीत चल रही थी। रिश्ते की गंभीरता को देखते हुए जब कुलदीप ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया तो उन्होंने लड़की की एकेडमी में एंट्री रोक दी थी। इसके बाद लड़की ने बदला लेने के लिए पिता को ही खत्म करने का फैसला कर लिया।

पुलिस ने उठाया आरोपियों से पर्दा

डीसीपी ईस्ट प्रबीना पी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। नाबालिग लड़की को करनाल स्थित नारी निकेतन भेजा गया है, जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News