सोनीपत: स्विमिंग पूल में डूबने से 12 साल के अरमान की मौत, CCTV में कैद हुई लापरवाही

लड़का दोस्तों के साथ नहाने गया था, लेकिन पूल की अधिक गहराई और सुरक्षा में कमी ने उसकी जान ले ली। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कि वह पानी में डूब रहा था और खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था।

Updated On 2025-09-08 10:53:00 IST

सोनीपत में स्विमिंग पूल हादसा। 

हरियाणा के सोनीपत में 12 वर्षीय बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत हो गई। प्याऊ मनिहारी इलाके में रहने वाला अरमान दोस्तों के साथ पास के स्विमिंग पूल में नहाने गया था। अरमान के पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई के साथ-साथ साइकिल की दुकान पर काम भी सीखता था। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अरमान पूल में छलांग लगाता है, लेकिन गहराई अधिक होने से वह डूबने लगा। फुटेज में वह खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारता दिखाई देता है, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता।

कई स्तरों पर लापरवाही

यह हादसा कई स्तरों पर लापरवाही को भी दर्शाता है। सबसे पहला सवाल स्विमिंग पूल के प्रबंधन पर उठता है। क्या पूल में लाइफगार्ड मौजूद थे? यह भी चौंकाने वाला है कि सीसीटीवी फुटेज में अरमान को डूबते हुए देखने के बावजूद, आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए क्यों नहीं दौड़े?

इसके अलावा, बच्चों को अकेले या बिना किसी वयस्क की देखरेख के पूल में जाने देना भी एक बड़ा जोखिम है। खासतौर पर जब वे तैरना अच्छी तरह से नहीं जानते।

इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी

• लाइफगार्ड की मौजूदगी : हर स्विमिंग पूल में प्रशिक्षित लाइफगार्ड का होना अनिवार्य है, जो हर वक्त पूल के चारों ओर नजर रखें।

• गहराई का संकेत : पूल के हर हिस्से में उसकी गहराई का स्पष्ट संकेत होना चाहिए।

• बच्चों पर नजर : छोटे बच्चों को कभी भी अकेले पानी के पास न जाने दें। उन्हें हमेशा किसी वयस्क की देखरेख में ही तैरने दें।

• सीखें प्राथमिक चिकित्सा : सीपीआर (CPR) जैसी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होना बहुत जरूरी है। आपातकालीन स्थिति में यह किसी की जान बचा सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News