सोनीपत: क्रिकेट कोच रामकरण हत्या का आरोपी सुनील लंबू काबू, कान पकड़कर मांगी माफी
चुनावी रंजिश में पूर्व क्रिकेट कोच की हत्या के आरोपी को विदेश भागने से पहले ही पुलिस ने राई से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगता दिखा।
पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण हत्याकांड का आरोपित सुनील लंबू कान पकड़ कर माफी मांगता हुआ।
हरियाणा में सोनीपत के गन्नौर में चुनावी रंजिश के चलते गोली मारकर पूर्व क्रिकेट कोच की हत्या के आरोपी सुनील लंबू को पुलिस ने राई बिसवामील के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जम्मू से नेपात भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर पहले ही उसके बैंक खाते व पासपोर्ट को सील कर दिया था। अब पुलिस को उसके दूसरे साथियों की तलाश है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी सुनील लंबू पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया।
तीन नवंबर को की थी हत्या
उप पुलिस उपायुक्त अपराध नरेंद्र कादियान ने बताया कि तीन नवंबर को पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण कार में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान आरोपी सुनील लंबू ने साथियों के साथ गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी सुनील लंबू हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था तथा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। ताकि उससे हत्या में शामिल उसके दूसरे साथियों के साथ हत्या में प्रयोग हथियार व हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
विदेश भागने की फिराक में था आरोपी
उप पुलिस उपायुक्त अपराध नरेंद्र कादियान ने बताया कि हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। हत्या के बाद आरोपी कुछ दिन उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहा। इसके बाद वह मथुरा से जम्मू कश्मीर चला गया। पुलिस द्वारा बैंक खाते व पासपोर्ट सील करने से आरोपी की मुश्किल बढ़ी तो उसने नेपाल भागने की प्लानिंग बनाई। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को राई बिसवामील के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 2005 में हांसी थाना में आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार दोनों मामले लंबे समय तक अदालत में विचाराधीन हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।