गुरुग्राम में मासूम की निर्मम हत्या: शव को टुकड़ों में काटा, ग्रीन बेल्ट में पड़े मिले सिर व एक पैर

गांव कलवाड़ी में KMP की ग्रीन बेल्ट में मासूम का एक पैर व सिर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने 6 से 7 साल के लापता बच्चों की डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है।

Updated On 2025-11-20 22:45:00 IST

दिल्ली में व्यक्ति ने की मां की हत्या।

हरियाणा में गुरुग्राम के बिलासपुर थाना एरिया में केएमपी की ग्रीन बेल्ट में मासूम का एक पैर और सिर मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। दिल दहला देने वाले इस वारदात में मासूम की हत्या कर शव को क्षत विक्षत कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिलासपुर थाना पुलिस सहित क्राइम सीन टीम ने जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। 

चार दिन पहले हत्या की आशंका

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि शव करीब चार दिन पुराना है। ऐसे में पुलिस ने गुडग़ांव ही नहीं बल्कि आसपास जिलों में गुमशुदा हुए 6 से 7 साल के बच्चों का रिकॉर्ड खंगाला शुरू कर दिया है।पुलिस के मुताबिक, गांव कलवाड़ी के रहने वाले उमेश ने बताया कि वह खेतों में गया था। कल शाम को उसे एक मासूम का बाया पैर और सिर पड़ा दिखाई दिया। मासूम के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था।

जानकारी के अनुसार सूचना के बाद पुलिस क्राइम सीन टीम को मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि गांव उदयपुरी में केएमपी की ग्रीन बेल्ट में मासूम के अंग पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि मासूम की बेहरमी से हत्या करने वाले आरोपी का पता लगाया जा सके।

तेजधार हथियार से की गई हत्या

प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया है कि मासूम की उम्र करीब 6 से 7 साल है जिसकी किसी शॉर्प हथियार से हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए अंगों को काट दिया और अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आसपास थानों व जिलों में इसकी सूचना देकर 6 से 7 साल के बीच गुमशुदा हुआ बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच में कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहे haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News