पति, पत्नी और वो: पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश, मौसेरे भाई से था इश्क

हरियाणा के सोनीपत के युवक शाहनवाज की हत्या में भी पति, पत्नी और वो का खुलासा हुआ है। पत्नी ही प्रेमी को लोकेशन भेज रही थी। शामली पुलिस ने वारदात का खुलासा किया।

Updated On 2025-08-08 22:53:00 IST

पति, पत्नी और वो : हरियाणा के सोनीपत के शाहनवाज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी मैफरीन, उसके मौसेरे भाई तसव्वुर और उसके दोस्त शोएब को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि शाहनवाज की हत्या की साजिश उसकी पत्नी मैफरीन और तसव्वुर ने मिलकर रची थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस से बचने के लिए पत्नी ने लूट की झूठी कहानी सुनाई थी।

प्रेमी से बात करते पकड़ा था

कुछ दिन पहले शाहनवाज ने मैफरीन को फोन पर तसव्वुर से बात करते रंगे हाथ पकड़ लिया था, जिससे दोनों में विवाद हुआ था। स्वजनों के अनुसार, तसव्वुर शाहनवाज की मौसी का बेटा है और बागपत के सरूरपुर में ईंट भट्ठे पर काम करता है। छह महीने पहले शाहनवाज के पिता जमील ने तसव्वुर की बहन की शादी कराई थी, तभी से उसका अक्सर उनके घर आने लगा था। शाहनवाज को अपनी पत्नी पर संदेह हो गया था, लेकिन उसने परिवार से कुछ नहीं बताया।

दो दिन पहले पत्नी को दिलाया फोन, उसी से भेजी लोकेशन

घटना से दो दिन पहले मैफरीन का मोबाइल खराब हो गया था। वह शाहनवाज पर नया फोन लाने का दबाव बना रही थी। आखिरकार वह फोन लेकर आया, जिसे बाद में मैफरीन ने शाहनवाज की जानकारी तसव्वुर को देने में प्रयोग किया।

ममेरे साले की शादी में जा रहे थे बाइक पर यूपी

​सोनीपत निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज पत्नी मैफरीन के साथ 7 अगस्त को बाइक पर ममेरे साले की शादी के लिए यूपी के गांव खुरगान जा रहे थे। खुरगान रोड पर सुबह 9:30 बजे दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने डंडों और चाकू से हमला कर दिया और गोली भी मारी। हमलावर ठानकर आए थे कि शाहनवाज बचना नहीं चाहिए। इस पूरे मामले को लूट दिखाने के लिए उन्होंने शाहनवाज के पास से डेढ़ लाख रुपये के नोटों की माला लूट ली। यह माला वह साले को पहनाने के लिए बनवाकर लाया था। हमलावर उसकी बाइक भी ले गए। बाद में पुलिस को बाइक बरामद हो गई तो उन्हें शक हुआ।

पुल पार करो कोड वर्ड से बताई लोकेशन

शामली एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मैफरीन और तसव्वुर ने हत्या को अंजाम देने के लिए कोड वर्ड तैयार किए थे। दोनों फोन पर मंजिल आने वाली है, पुल पार करो और बस थोड़ा इंतजार करो जैसे कोड वर्ड में लोकेशन शेयर कर रहे थे। 

प्रत्यक्षदर्शी ने खोला राज, मैफरीन खड़ी देखती रही

पुलिस के अनुसार, मौके पर एक अमरूद बेचने वाले ने बताया कि जब हमलावर युवक को मार रहे थे तो पास में खड़ी महिला चुपचाप सब देखती रही। उसने बचाने की कोई कोशिश नहीं की। इसके बाद जब मैफरीन की कॉल डिटेल निकाली गई तो सारे राज से पर्दा उठ गया।

तीन आरोपी पकड़े, दो फरार

​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि इस वारदात में तसव्वुर और शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे एक बाइक और देसी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने मैफरीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभी दो और आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड मांगेगी।

दो मासूम बच्चे पर टूटी आफत

करीब आठ साल पहले मैफरीन की शादी शाहनवाज से हुई थी। वह सिर्फ तीसरी पास है। अब शाहनवाज की मौत और मैफरीन की गिरफ्तारी के बाद उनके दो मासूम बच्चे अनाथ समान हो गए हैं। दादा जमील पर अब दोनों पोतों की जिम्मेदारी आ गई है।

Tags:    

Similar News