Rohtak gang war: अमेरिका में बैठे भाऊ ने भेजे थे 5 शूटर्स, दिल्ली में मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार, कई खुलासे

गांव रिटोली में 1 जून को हुए गैंगवार के मामले में दिल्ली पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर को दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। उसने खुलासा किया कि भाऊ ने ही अनिल की हत्या कराई। अनिल का संबंध अंकित उर्फ बाबा गैंग से था और वह भाऊ के चचेरे भाई की हत्या में आरोपी था।

Updated On 2025-06-05 15:42:00 IST

हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रिटोली में 1 जून को हुई सनसनीखेज गैंगवार में अंकित उर्फ बाबा गैंग से जुड़े अनिल की हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने भाऊ गैंग के एक शूटर दीपक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दीपक फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और उसे रोहतक लाने के लिए स्थानीय पुलिस तैयारी कर रही है। इस गिरफ्तारी से अनिल हत्याकांड के कई अहम राज खुलने की उम्मीद है।

क्या था रिटोली गैंगवार मामला?

1 जून, रविवार की सुबह, रोहतक के गांव रिटोली में गैंगवार के चलते एक युवक अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक अनिल का संबंध अंकित उर्फ बाबा गैंग से बताया जा रहा था। यह भी सामने आया है कि मृतक अनिल रिश्ते में अंकित उर्फ बाबा का चाचा लगता था। इस हत्या के पीछे एक पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दरअसल, 2022 में हिमांशु भाऊ के चचेरे भाई की हत्या में अनिल का नाम शामिल था। अनिल कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद यह वारदात हुई। माना जा रहा है कि यह हत्या उसी पुरानी रंजिश का नतीजा है।

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया शूटर दीपक

अनिल की हत्या के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि भाऊ गैंग का एक शूटर दिल्ली में छिपा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दीपक गांव मदीना का निवासी है और भाऊ गैंग के लिए काम करता है। यह गिरफ्तारी इस मामले में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि यह सीधे तौर पर हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ी है।

2 टीमें लगाई गई थीं अनिल के पीछे

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दीपक ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के अनुसार, दीपक ने बताया है कि अमेरिका में बैठे हिमांशु भाऊ ने ही अनिल की हत्या की साजिश रची थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए भाऊ गैंग की तरफ से दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम में 3 शूटर थे, जबकि दूसरी टीम में 2 शूटर शामिल थे। यानी कुल 5 शूटर्स को अनिल की हत्या के लिए लगाया गया था। दीपक ने खुलासा किया कि जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने अनिल को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी इस गैंगवार की भयावहता और सुनियोजित साजिश को दर्शाती है।

बाकी आरोपियों के भी दिल्ली में छिपे होने की आशंका

पकड़े गए शूटर दीपक ने यह भी बताया है कि वारदात में शामिल उसके बाकी साथी भी फिलहाल दिल्ली में ही कहीं छिपे हुए हैं। रोहतक पुलिस अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लगातार संपर्क में है, ताकि आरोपी दीपक को प्रोडक्शन वारंट पर रोहतक लाया जा सके। रोहतक लाने के बाद पुलिस दीपक से अनिल हत्याकांड के बारे में और गहन पूछताछ करेगी, जिससे बाकी आरोपियों की पहचान हो सके और उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके। यह जांच अब दिल्ली और हरियाणा पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आगे बढ़ेगी।

गांव में बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था

गांव रिटोली में हुई इस गैंगवार के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। दो पीसीआर वैन लगातार गांव में गश्त कर रही हैं, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ ही, गांव के बाहर एक स्थाई नाका भी लगाया गया है, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस कमांडो की बसें भी लगातार गांव में गश्त कर रही हैं, जिससे अपराधियों पर दबाव बना रहे। गांव में आने-जाने वाले सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि गैंगवार के चलते कोई और वारदात न हो। यह सुरक्षा व्यवस्था गांव में तनाव को कम करने और लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

Tags:    

Similar News