रोहतक में पैराग्लाइडर हादसे में पायलट की मौत: मायना गांव में तेज हवाओं से मकान में जा टकराया पैराग्लाइडर, युवती भी घायल

हरियाणा के रोहतक के मायना में तेज हवा के कारण संतुलन बिगड़ने से पैराग्लाइडर निर्माणाधीन इमारत से टकरा गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल है।

Updated On 2025-05-12 18:52:00 IST
रोहतक के मायना गांव में हादसे में क्षतिग्रस्त पैराग्लाइडर। 

रोहतक में पैराग्लाइडर हादसे में पायलट की मौत : रोहतक जिले के मायना गांव में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में पैराग्लाइडिंग पायलट की जान चली गई, जबकि पीछे सवारी के तौर पर बैठी एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं ने उड़ान को अस्थिर कर दिया।

निर्माणाधीन मकान के पिलर से टकराया पायलट का सिर

मृतक की पहचान 40 वर्षीय नरेंद्र निवासी गांव मोखरा के रूप में हुई है। वह काफी समय से पैराग्लाइडिंग का संचालन कर रहा था और पर्यटकों व रोमांच प्रेमियों को उड़ान का अनुभव करा रहा था। रविवार शाम को भी वह नियमित उड़ान पर था, लेकिन तेज हवाओं ने उड़ान को संकट में डाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान के दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया। हवा के दबाव के कारण पैराग्लाइडर पास के एक निर्माणाधीन मकान की ओर बह गया और वहां जाकर दीवारों से टकरा गया। इस टक्कर में नरेंद्र का सिर मकान के एक मजबूत पिलर से जा टकराया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पैराग्लाइडर का रोमांच लेने पीछे बैठी युवती भी घायल

पैराग्लाइडर में नरेंद्र के पीछे बैठी युवती नीरू निवासी रोहतक भी थी, जो टक्कर के प्रभाव से घायल हो गई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार नीरू की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन उसे निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच अधिकारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा प्राकृतिक कारणों से हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

Tags:    

Similar News