Junior National Boxing: बॉक्सिंग में रोहतक में देशभर की 32 टीमें लेंगी भाग, खेल मंत्री इस दिन करेंगे उद्घाटन
राजीव गांधी खेल स्टेडियम में चैंपियनशिप होगी। इसमें लड़के और लड़कियां दोनों हिस्सा लेंगे। लगभग 800 खिलाड़ी और कोच शामिल होंगे। खिलाड़ियों के रहने के लिए इंडस पब्लिक स्कूल और बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में विशेष व्यवस्था की गई है।
रोहतक में पत्रकारों से बात करते बॉक्सिंग संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी रविंद्र पान्नू ।
हरियाणा की खेल नगरी रोहतक एक बार फिर बड़े खेल आयोजन का गवाह बनने जा रही है, 19 से 25 जून तक यहां तीसरी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से लगभग 32 टीमें शिरकत करेंगी। इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों को नेशनल कैंप में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का रास्ता दिखाएगा।
राष्ट्रीय मंच पर उभरते सितारों को मिलेगा मौका
यह चैंपियनशिप युवा मुक्केबाजों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के वाइस प्रेसिडेंट सतीश सरहदी ने बताया कि यह तीसरी बार है जब रोहतक को जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिल रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियां दोनों ही वर्ग के मुक्केबाज भाग लेंगे, और उनके रहने तथा खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई है।
साई हॉल में होगी प्रतियोगिता, रहने-खाने की विशेष व्यवस्था
चैंपियनशिप का आयोजन राजीव गांधी खेल स्टेडियम परिसर में स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के अत्याधुनिक हॉल में किया जाएगा। यह स्थान खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श माहौल प्रदान करेगा। सतीश सरहदी ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। लड़कों के लिए इंडस पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में, जबकि लड़कियों के लिए बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में आरामदायक आवास की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के सुगम आवागमन के लिए ट्रांसपोर्ट की भी समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक और राज्य-विशिष्ट भोजन
खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनके भोजन पर विशेष जोर दिया गया है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन परवीर ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने समझाया कि विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों की खान-पान की आदतें अलग-अलग होती हैं, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हर राज्य के खिलाड़ियों को उनकी पसंद और पोषण संबंधी आवश्यकताओं के अनुसार भोजन प्रदान किया जाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि खिलाड़ी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ अपनी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें।
देशभर से 800 खिलाड़ी और कोच लेंगे भाग
यह चैंपियनशिप वास्तव में एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें पूरे भारत से खेल प्रतिभाएं एकत्रित होंगी। कैप्टन परवीर ने बताया कि चैंपियनशिप में देशभर से लगभग 32 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में विभिन्न राज्यों की टीमों के अलावा, एसएसबी सर्विसेज कंट्रोल बोर्ड और स्टील प्लांट्स कंट्रोल बोर्ड की टीमें भी शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में करीब 800 खिलाड़ी और कोच शामिल होंगे, जो इस चैंपियनशिप के महत्व को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, लगभग 100 तकनीकी अधिकारी भी प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी सेवाएं देंगे।
खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन, BFI प्रेसिडेंट भी रहेंगे मौजूद
इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे। यह राज्य सरकार की ओर से खेलों और युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी रविंद्र पान्नू ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अजय सिंह भी इस चैंपियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जो इस आयोजन के महत्व को और बढ़ाता है। हालांकि, क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। यह चैंपियनशिप निश्चित रूप से रोहतक और हरियाणा के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेगी।