जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले :: JNV में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन, मुफ्त होगी शिक्षा

हरियाणा के रोहतक जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, घुसकानी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने पर इस आवासीय संस्थान में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। जानें क्या है पूरा शेड्यूल।

Updated On 2025-06-04 17:18:00 IST

रोहतक के घुसकानी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय। फाइल फोटो

JNV Admission 2026-27: हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, घुसकानी में अगले वर्ष कक्षा छठी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रोहतक के उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश दिया जाएगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 को प्रात: 11:30 बजे आयोजित होगी।

सरकारी आवासीय विद्यालय में मुफ्त हैं सुविधाएं

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया: आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से सम्पर्क करे सकते हैं।

अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हों

ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होंगे। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) हुआ हो। ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्र विद्यार्थी वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नोएडा स्थित नवोदय विद्यालय समिति के मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन करें।

Tags:    

Similar News