Haryana Roadways: रोडवेज बसों की होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग, एप से देख सकेंगे लोकेशन
हरियाणा रोडवेज की बसें अब हाईटेक होंगी। यात्री मोबाइल एप से बस की लाइव लोकेशन देख सकेंगे, वहीं बस अड्डों पर एयरपोर्ट जैसी स्क्रीन होगी।
हरियाणा रोडवेज बसों की अब एप से ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी।
Haryana Roadways : हरियाणा की सरकारी रोडवेज बसों को अब जल्द ही आप एप के जरिये ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आने वाली 15 अगस्त तक बसों की ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। इस संबंध में एक एप भी बनाई जाएगी जिसके माध्यम से कोई भी यात्री यह देख सकें कि उसकी बस कितने बजे आ रही है। इसके अलावा रोडवेज में उपकरणों व सामान का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। विज यहां चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
बस स्टैंड पर लगेगी एयरपोर्ट की तर्ज पर स्क्रीन
विज ने कहा कि मैंने मंत्री बनते ही आदेश दिए थे कि हरियाणा की सारी बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर भी बसों के आने-जाने की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्क्रीनें लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इससे यात्रियों को हर पल पता होगा कि उनकी बस कितनी देर में आ रही है।
बसों के उपकरणों का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाए
विज ने कहा कि हाई पावर परचेज कमेटी में रोडवेज के उपकरणों को खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही यह उपकरण व सामान आ जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सामान का डिजिटल डाटा रखा जाए कि किस गाड़ी में कब टायर डाला गया, कितने किलोमीटर गाड़ी चली और कब उस गाडी का टायर खराब हुआ है।
इलेक्ट्रिक बसों की भी खरीद होगी
मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहती है और हम जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं यह भी चाहूंगा कि चार्जिंग अवसरंचना पर भी कार निर्माता कंपनियां काम करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा सकें।