Haryana flood: बरसात से जख्मी हुईं सड़कें, तत्काल मरम्मत के साथ गड्ढों पर लगेंगे चेतावनी बोर्ड

हरियाणा में बरसात से टूटी सड़कों को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए तत्काल मरम्मत के आदेश दिए हैं।

Updated On 2025-09-04 22:16:00 IST

हरियाणा में बरसात की वजह से सड़क पर हुए गड्ढे जल्द भरने का मंत्री रणबीर गंगवा ने दिए निर्देश।

Haryana flood : हरियाणा में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में कई सड़कों और पुलों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और दरारें बनने से सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। इसको ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने साफ कहा कि सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत करवाई जाए। जहां अभी मरम्मत संभव नहीं है वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाए ताकि हादसों से बचा जा सके।

आपात बैठक में दिए सख्त निर्देश

चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हुई आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेशभर की सड़कों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, प्रमुख अभियंता अनिल दहिया, राजीव यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि प्रदेशभर के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और जेई वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन सड़कों पर गहरे गड्ढे बने हैं, उन्हें तुरंत भरवाया जाए। जहां तत्काल मरम्मत संभव न हो, वहां चेतावनी के बोर्ड लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को सावधान किया जा सके और हादसों से बचाव हो सके।

मंत्री ने जिलावार रिपोर्ट मांगी

बैठक में चर्चा के दौरान यह सामने आया कि कुछ जिलों में पुलों और सड़कों पर बारिश का असर ज्यादा पड़ा है। इस पर मंत्री ने जिलावार रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जिले में नियमित निरीक्षण किया जाए और जिन पुलों पर खतरा बढ़ रहा हो, उसकी सूचना तुरंत मुख्यालय को दी जाए। गंगवा ने यह भी कहा कि भविष्य में बारिश से सड़कों पर पानी जमा न हो, इसके लिए स्थायी समाधान खोजे जाएं। जहां आवश्यकता हो, वहां कल्वर्ट्स का निर्माण किया जाए ताकि हर वर्ष आने वाली समस्या से निजात मिल सके।

फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द

बैठक में मंत्री ने साफ कहा कि अब सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से फील्ड पर तैनात रहें। इसीलिए विभाग ने फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी जेई, एसडीओ और फील्ड कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और मुख्यालय को लगातार रिपोर्ट भेजेंगे। मंत्री ने आदेश दिया कि अधिकारी अपना मोबाइल हमेशा ऑन रखें और जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में दो नेशनल हाईवे डूबे, नदियां उफान पर 

बारिश थमने के बाद मरम्मत जरूरी

मंत्री गंगवा ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि बारिश रुकने के बाद ट्रैफिक दबाव से सड़कों की स्थिति और खराब हो सकती है। इसलिए विभाग को अभी से मैपिंग करनी होगी कि किन मार्गों और पुलों पर अधिक मरम्मत की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि बाढ़ या पानी के दबाव से किसी सड़क का हिस्सा कट जाता है तो उसकी त्वरित मरम्मत के लिए विकल्प तैयार रखे जाएं।

हर पथ एप पर शिकायतों का करें समाधान

मंत्री रणबीर गंगवा ने स्पष्ट कहा कि मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही और चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हरपथ एप और अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों का निपटान प्राथमिकता से किया जाए। मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों से कहा कि विभाग का पहला उद्देश्य जनता को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बारिश और प्राकृतिक आपदा से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए विभाग को पूरी तरह से तैयार रहना होगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News