Sonipat News: अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार, 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर महिला सैन्य अधिकारी पर की थी टिप्पणी
Professor Ali Khan Mahmudabad: अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी वजह ये है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में महिला सैन्य पर विवादित टिप्पणी की थी।
Professor ali khan mehmudabad
Prof Ali Khan Mahmudabad Arrest: सोनीपत के राई में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर महिला सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है।पुलिस ने कहा कि उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी।
इन्होंने की कार्रवाई की सिफारिश
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के राई में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महिला सैन्य अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने उनकी गिरफ्तारी की सिफारिश की थी।
चेयरपर्सन ने डीजीपी को लिखा था पत्र
उल्लेखनीय है कि राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने डीजीपी को पत्र लिखकर प्रोफेसर अली खान के विवादित बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी। साथ ही उनका कहना है कि प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से तुरंत हटाया जाना चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि प्रो. अली खान पर कार्रवाई की जानी चाहिए। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश की तर्ज पर होनी चाहिए। प्रो. अली खान ने देश की सैन्य बेटियों पर विवादित टिप्पणी की है, जो हमारे देश के लिए एक शर्म की बात है। प्रो. अली के इस बयान से देश की बेटियों पर एक नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। प्रो. अली ने देश की सैन्य बेटियों के साथ महिला जाति का अपमान किया है। प्रो. का काम युवाओं को संस्कार और ज्ञान देना है, लेकिन प्रो. ने ये बयान देकर देश की लड़कियों का अपमान किया, साथ ही अपने पद की गरिमा का भी अपमान किया।
भेजा जा चुका नोटिस
बता दें कि इस मामले को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने हाल ही में प्रो. को उनकी टिप्पणी के लिए नोटिस भी भेजा था। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई की सुबह पाक के कुछ ठिकानों पर हमला किया था, जिसके खिलाफ प्रो. अली खान ने विवादित बयान दिया था। इसके चलते कार्यवाही का मांग की गई है।