Rahul Gandhi Gurugram secret visit: गुरुग्राम में गुपचुप कैफे पहुंचे राहुल गांधी, बोले-युवा बन सकता है प्रदेशाध्यक्ष

हरियाणा के गुरुग्राम में गुपचुप तरीके से राहुल गांधी के कैफे में पहुंचे। उन्होंने प्रवक्ता को फोन कर बुलाया। यहां उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को लेकर संकेत दिए।

Updated On 2025-09-24 22:45:00 IST

गुरुग्राम में एक कैफे में सीक्रेट तरीके से आए राहुल गांधी। 

Rahul Gandhi Gurugram secret visit : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार रात अचानक गुरुग्राम पहुंचे। उनका यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया था। राहुल गांधी ने गुरुग्राम के पीजियो कैफे में डिनर किया और इस दौरान पार्टी के कुछ चुनिंदा नेताओं से मुलाकात भी की। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम की सूचना न तो जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों को दी गई और न ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बड़े नेताओं तक को इसकी भनक लगी।

कांग्रेस प्रवक्ता को अचानक मिला बुलावा

हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष खटाना ने बताया कि उन्हें देर रात राहुल गांधी की सिक्योरिटी टीम से फोन आया। टीम ने उनसे कहा कि राहुल गांधी उनसे मुलाकात करना चाहते हैं। इसके बाद खटाना गुरुग्राम के ग्लेरिया मार्केट के सामने स्थित पीजियो कैफे पहुंचे, जहां राहुल गांधी पहले से मौजूद थे। राहुल गांधी बिहार से लौटते समय सीधे एयरपोर्ट से गुरुग्राम पहुंचे थे।

हरियाणा कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष

बैठक के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा में नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की कमान किसी युवा नेता को सौंपी जाएगी। इस बयान ने प्रदेश कांग्रेस की राजनीति को नई दिशा दे दी है क्योंकि लंबे समय से संगठन में बदलाव की चर्चाएं चल रही थीं।

भाजपा पर विकास रोकने का आरोप

बैठक के बाद मनीष खटाना ने बताया कि राहुल गांधी ने हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा शासन में विकास की गति पूरी तरह रुक गई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में जो विकास की लहर थी, वह अब ठहराव में बदल गई है। राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार लगातार विफल साबित हो रही है।

वोट चोरी का गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने भाजपा पर चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी तरीकों से सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी के मुताबिक जनता को गुमराह कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करना भाजपा की आदत बन चुकी है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा जब भी असहज स्थिति में आती है तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करने लगती है। उन्होंने कहा कि यह जनता को विभाजित करने और असली मुद्दों से दूर करने की सोची-समझी रणनीति है।

गुरुग्राम में डिनर पॉलिटिक्स से बढ़ी हलचल

राहुल गांधी का यह अचानक और गुपचुप कार्यक्रम हरियाणा कांग्रेस की राजनीति में नई हलचल पैदा कर गया है। जहां एक ओर उनके युवा अध्यक्ष वाले बयान को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा पर उनके आरोपों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के इस दौरे का मकसद संगठनात्मक बदलाव के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को गति देना है।

राव नरेंद्र के नाम की भी चल रही चर्चा

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के लिए मंगलवार को पूर्व मंत्री राव नरेंद्र के नाम की खूब चर्चा चली। राव नरेंद्र को सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के लिए बिहार बुलाने की सूचना थी। ऐसे में उनके मेंबर न होने के बावजूद बुलाया जाना कयासों को गरमा गया। अब राहुल के युवा प्रदेशाध्यक्ष वाले बयान से फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं, पिछले दिनों हुड्डा खेमे व एससी कोटे से सांसद वरुण मुलाना का नाम भी प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में आगे रहा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News