High Court: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ IG जेल पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला
Punjab-Haryana High Court: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कैदी की पैरोल रद्द करने को लेकर चंडीगढ़ IG जेल पर जुर्माना लगाया है। यहां पढें पूरा मामला...
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-19 17:06:00 IST
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट।
Punjab-Haryana High Court: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा चंडीगढ़ IG जेल पर 10000 का जुर्माना लगाया गया है। पूरा मामला एक ऐसी कैदी से जुड़ा हुआ है, जिस पर दुष्कर्म का आरोप है। मौजूदा समय में आरोपी 20 साल कैद की सजा काट रहा है।
बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में कैदी को पैरोल (छुट्टी पर अस्थायी रिहाई) देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन चंडीगढ़ IG जेल ने बिना कारण बताए आरोपी का आवेदन खारिज कर दिया। हाईकोर्ट द्वारा इस फैसले को मनमाना बताते हुए कड़ी आलोचना की गई है।