Punjab & Haryana High Court: हाईकोर्ट में 10 सीनियर जजों की नियुक्ति, लंबित 4 लाख केस में मिलेगी राहत

पंजाब एवं हरियाणा हरियाणा में लंबित पड़े करीब सवा चार लाख केसों में अब न्याय जल्द मिलने की उम्मीद जगी है। हाईकोर्ट में 10 नए सीनियर जजों की नियुक्ति हुई है।

Updated On 2025-08-04 17:05:00 IST

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 10 सीनियर जजों की हुई नियुक्ति। 

Punjab & Haryana High Court : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में सोमवार को न्यायिक व्यवस्था को मजबूती देने वाला काम हुआ। राष्ट्रपति के आदेश पर 10 सीनियर सेशन जजों को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह के बाद सभी जजों ने अपने-अपने कार्यभार संभाल लिए। अब हाईकोर्ट में लंबित केसों के फैसलों में थोड़ी तेजी आने की उम्मीद है।

इन सेशन जज को मिली नियुक्ति

नव नियुक्त अतिरिक्त न्यायाधीशों में वरिंदर अग्रवाल, मनदीप पन्नू, प्रमोद गोयल, शालिनी सिंह नागपाल, अमरिंदर सिंह गरेवाल, सुबाष मेहला, सूर्या प्रताप सिंह, रुपिंदरजीत चाहल, अराधना साहनी और यशवीर सिंह राठौड़ शामिल हैं। हालांकि अगले साल कई जजों के रिटायर होने की संभावना है। इससे यह संकट दोबारा पैदा हो सकता है। इसे लेकर अभी से मंथन चल रहा है।

अभी हाईकोर्ट में जजों के 26 पद और खाली

इस नियुक्ति के साथ ही अब हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है, जबकि स्वीकृत पद 85 हैं। हालांकि अभी भी 26 पद खाली हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अदालतों पर कार्यभार काफी अधिक बना हुआ है। लंबे समय से बार काउंसिल और आम नागरिक यह मांग कर रहे थे कि न्याय प्रक्रिया को गति देने के लिए हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाई जाए। अब इन 10 जजों की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि केसों का निपटारा तेजी से हो सकेगा और न्याय मिलने की प्रक्रिया और मजबूत होगी।

चार लाख से ज्यादा केस हैं लंबित

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में करीब 4 लाख 28 हजार मामले लंबित हैं। इनमें से 2 लाख 62 हजार सिविल के मामले और 1 लाख 66 हजार आपराधिक केस हैं। इनमें करीब 57 प्रतिशत केस ऐसे हैं जो पांच साल से ज्यादा से लंबित चल रहे हैं। ऐसे में हाईकोर्ट में जजों के सभी पद जल्द से जल्द भरने की आवश्यकता है। 

Tags:    

Similar News