Judicial Officer Transfer: हरियाणा में बड़े स्तर पर 27 जजों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Haryana Judicial Officers Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर 27 जजों का ट्रांसफर किया गया है। हाईकोर्ट ने इसे लेकर लिस्ट भी जारी कर दी है।

Updated On 2025-10-21 12:31:00 IST

हरियाणा में बड़े स्तर पर जजों का ट्रांसफर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Haryana Judicial Officers Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर जजों का ट्रांसफर किया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से जारी लिस्ट में 27 न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं। ट्रांसफर ऑर्डर के अनुसार, मनीष दुआ को छोड़कर अन्य 26 न्यायिक अधिकारियों को तुरंत नई जिम्मेदारी संभालनी होगी। वहीं मनीष दुआ का ट्रांसफर अगले महीने होगा और उन्हें 3 नवंबर को नई जिम्मेदारी के साथ नियुक्त किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, ट्रांसफर ऑर्डर में यह भी कहा गया है कि संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अगर कोई न्यायिक अधिकारी किसी सांसद, विधायक के मामलों को देख रहा है, तो ऐसे मामलों को निर्धारित अगली तारीख से पहले ही उचित क्षेत्राधिकार वाले किसी अन्य न्यायालय को सौंप दिया जाना चाहिए।



हाईकोर्ट के आदेश में क्या कहा गया?

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश में यह भी कहा गया है कि पंचकूला, फरीदाबाद और गुरुग्राम में खासतौर पर पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराधों की सुनवाई के लिए फास्टट्रैक स्पेशल कोर्ट स्थापित की गई है। इस स्पेशल कोर्ट की स्थापना का आदेश चाइल्ड रेप की बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखकर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिया गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News