पीजीआईएमएस रोहतक: प्राइवेट की तर्ज पर विकसित हो रहे प्रदेश के सरकारी अस्पताल
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि पीजीआई को विकास के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी। विश्वविद्यालय ने उच्च गुणवत्ता शोध के क्षेत्र में किया महत्वपूर्ण कार्य किया है।
पीजीआईएम रोहतक में चिकित्सकों के साथ राज्यपाल।
हरियाणा सरकार पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के विकास में हर संभव मदद करेगी। विश्वविद्यालय ने उच्च गुणवत्ता शोध के क्षेत्र में किया महत्वपूर्ण कार्य किया है। मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य व शिक्षा को और ज्यादा बजट अलाट करने के लिए बात करेंगे। सरकार प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पीजीआईएमएस रोहतक में विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने विवि में बच्चों की शिक्षा एवं स्वच्छ पेयजल व मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए स्वैच्छिक कोटे से पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इससे पूर्व विश्वविद्यालय पहुंचने पर राज्यपाल असीम घोष व उनकी पत्नी मित्रा घोष का स्वागत किया गया।
हरियाणा ने सभी क्षेत्रों में की उन्नति
राज्यपाल असीम कुमार घोष ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद हरियाणा में सूचना तकनीकी, शिक्षा, खेल तथा चिकित्सा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति प्राप्त की है। प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ढांचागत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में और कार्य किया जाएगा। सरकार द्वारा नागरिकों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने कोविड महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किया है तथा अपनी क्षमता व प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डॉक्टर कोविड महामारी के दौरान निरंतर नागरिकों की सेवा में जुटे रहे। विश्वविद्यालय द्वारा न केवल चिकित्सा शिक्षा, मरीजों का इलाज बल्कि गुणवत्ता परक शोध के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया है।
379 एकड़ में फैला पीजीआईएमएस
कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने कहा कि 2008 में विश्वविद्यालय के साथ 55 कॉलेज समबद्घ थे। आज इन कॉलेजों की संख्या बढक़र 155 हो गई है। विश्वविद्यालय 379 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है तथा विश्वविद्यालय का परिसर हरा-भरा है। विश्वविद्यालय को ग्रीन यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाये गए है। सरकार द्वारा शुरू की गई सभी स्वास्थ्य योजनाओं का विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा, एसएमओ डॉ. राकेश तलवार, व्यक्तिगत सहायक शंख चटर्जी व राहुल डागर, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर के अलावा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों में डॉ. एमजी वशिष्ट, डॉ. ध्रुव चौधरी, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. सविता सिंघल, डॉ. वरूण अरोड़ा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
राज्यपाल ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण
राज्यपाल असीम कुमार घोष ने सामान्य अस्पताल रोहतक का दौरा करके सुविधाओं का जायजा लिया। राज्यपाल ने आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण कर वहां पर उपचाराधीन मरीजों से सुविधाओं बारे बातचीत की। इसके उपरांत उन्होंने बच्चों के वार्ड का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के स्टाफ से बातचीत की। स्टाफ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां के बारे में भी राज्यपाल ने जानकारी ली। स्टाफ से चुनौतियां व मांग के बारे में भी राज्यपाल ने फीडबैक ली। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के दो लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किए। राज्यपाल ने अपनी पत्नी के साथ अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया। सीएमओ डॉ रमेश चंद्र, पीएमओ डॉ. रेनू इत्यादि मौजूद रहे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।