Panchkula Water Crisis: पंचकूला में अगले दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

Water Crisis in Panchkula: पंचकूला में पानी की पाइप में लीकेज की वजह से दो दिन तक लोगों को पानी की सप्लाई नहीं पाएगी। ऐसे में वाटर सप्लाई विभाग की ओर से लोगों से सहयोग की अपील की गई है। 

By :  Desk
Updated On 2025-05-04 15:32:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Water Crisis in Panchkula: गर्मियों के दिनों में बिजली की समस्या के साथ-साथ पानी की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ता है। ऐसे में आने वाले दो दिनों तक मोहाली के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। यह फैसला जल आपूर्ति विभाग की ओर से लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पानी की पाइप में लीकेज की वजह से लोगों को 5 और 6 मई को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

कल लोगों को दोपहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी, जबकि शाम को कम प्रेशर से पानी की सप्लाई होगी। विभाग का कहना है कि लीकेज की समस्या को ठीक करने के लिए पूरा दिन लगेगा। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह पहले से पानी को स्टोर करके रख लें, ताकि जरूरत के समय उसका इस्तेमाल किया जा सके। 

कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित ?

जानकारी के मुताबिक, मोहाली के फेज-6 के पास पानी के पाइप में लीकेज की वजह से शहर के फेज 1 से लेकर 7, गांव मदनपुरा और फेस इंडस्ट्रियल ग्रोथ फेज-1 से लेकर 5 तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में कल 5 मई सोमवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी, जबकि शाम को कम प्रेशर से उपलब्धता के अनुसार लोगों को पानी सप्लाई कराया जाएगा। इसी तरह अगले दिन यानी 6 मई को सुबह के समय लोगों पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। वाटर सप्लाई विभाग की तरफ से लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

Also Read: हिसार में अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मुद्दा, गृह मंत्रालय का हरियाणा सरकार से जवाब तलब

जरूरत पड़ने पर टैंकर से होगी पानी की सप्लाई

पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम के अधिकारी सारी स्थिति पर नजर रखेंगे। जरूरत पड़ने पर लोगों को टैंकर से भी पानी की सप्लाई की जाएगी। वाटर सप्लाई विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों में बीते दिन बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है। ऐसे में लोगों का ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अधिकारी का कहना है कि पाइप की लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए विभाग की ओर से टीम भी बनाई गई हैं। इसके अलावा टीम की ओर से समस्या के जल्दी समाधान के लिए प्लानिंग की जा रही है, ताकि समय रहते पाइप लाइन की लीकेज की समस्या को दूर किया जा सके। 

Also Read: यात्रियों को हरियाणा सरकार की सौगात, गर्मी के दिनों में बसों में मिलेगा ठंडा पानी

(Edited by: Usha Parewa)

Similar News