पंचकूला में गैंगवार की दस्तक: पंचकूला में कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या, 7 गोलियां लगीं, लॉरेंस बिश्नोई के भाई के इशारे पर वारदात का दावा
हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार रात कबड्डी खिलाड़ी सोनू नाल्टा की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो पर जिम्मेदारी लेने वाले ने दावा किया कि यह हत्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई के इशारे पर की गई है।
पंचकूला में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या: हरियाणा के पंचकूला जिले में गुरुवार रात राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रहे सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात शहर के एक व्यस्त इलाके अमरावती एनक्लेव के पास स्थित कॉस्मो मॉल के बाहर हुई, जहां सोनू अपने दोस्त प्रिंस राणा और दो युवतियों के साथ फिल्म देखकर बाहर निकला था। मॉल से बाहर निकलते ही सोनू की स्कॉर्पियो कार को निशाना बनाकर स्विफ्ट कार में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त प्रिंस को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सोनू को चार पीठ में, एक सीने में, एक सिर में और एक हाथ में कुल सात गोलियां लगी हैं। वहीं प्रिंस राणा के जांघ में गोली लगी है, जो कार की ड्राइवर सीट से आर-पार हो गई।
वीडियो वायरल-पुरानी रंजिश में अनमोल बिश्नोई के इशारे पर मारा
घटना के महज 20 मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक युवक ने खुद को हत्याकांड का आरोपी बताया और दावा किया कि उसने यह हमला अनमोल बिश्नोई के इशारे पर किया। आरोपी युवक की पहचान पीयूष के रूप में हुई है, जिसने वीडियो में कहा कि यह हमारी पुरानी रंजिश थी, हमने ही मारा है और आगे भी जो रास्ता रोकेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर से हरियाणा में गैंगवॉर की आहट को उजागर कर दिया है। अनमोल बिश्नोई, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, उसका नाम इस हत्या के पीछे सामने आना चिंताजनक है। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि यह हत्या आपसी दुश्मनी का नतीजा थी या फिर यह किसी बड़े गिरोह की योजनाबद्ध साजिश है। वहीं, सोनू का नाम भी कई वारदात में आ चुका है।
पहले दोस्त थे दोनों, विवाद ने लिया खूनी रूप
पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पुष्टि की है कि रात करीब 10:45 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। क्राइम ब्रांच, सेक्टर-19 और सेक्टर-26 थानों की टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पीयूष और सोनू पहले दोस्त थे। दोनों का आपस में मेलजोल क्लब और पार्टी आयोजनों के जरिए था। लेकिन हाल के महीनों में दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे। हत्या का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच किसी व्यक्तिगत विवाद ने रंजिश का रूप ले लिया था।