ऑपरेशन सिंदूर तिंरगा यात्रा: CM नायब सिंह सैनी सशस्त्र बलों के सम्मान में करेंगे यात्रा की शुरूआत, इन मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

Operation Sindoor Tiranga Yatra: पंचकूला में आज सीएम नायब सिंह सैनीऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा की शुरूआत करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से हमारे सशस्त्र बलों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया जाएगा।

Updated On 2025-05-13 12:35:00 IST

पंचकूला में सीएम सैनी आज ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा की शुरूआत करेंगे।

Operation Sindoor Tiranga Yatra: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा की आज यानी 13 मई को पंचकूला से शुरूआत हो जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत करेंगे। भारत-पाक सीजफायर के बाद प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में इस तिरंगा यात्रा को निकाला जाएगा। इस यात्रा की जिम्मेदारी सभी केंद्रिय मंत्रियों और सांसदों को सौंपी गई है। BJP प्रेदश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की अगुवाई में इस यात्रा को शुरू किया जाएगा।

पंचकूला में कहां से शुरू होगी यात्रा ?


जानकारी के मुताबिक, महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग का कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से सशस्त्र बलों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त किया जाएगा। उन्होंने सभी वर्गों और राजनीतिक दलों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। यात्रा की शुरूआत पंचकूला के सेक्टर-5 में यवनिका टाउन पार्क के ओपन थिएटर से शुरू होगी और मेजर संदीप सांखला चौक पर समाप्त होगी। इस आयोजन में विशेष अधिकारी (कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच) आईजी पंकज नैन, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एडीसी निशा यादव सहित विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे।



यात्रा की जिम्मदारी किसे दी गई है ?


अंबाला में राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा, सोनीपत में राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा, रोहतक में रामचन्द्र जांगड़ा, हिसार में राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी और सिरसा में राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को तिरंगा यात्रा का संयोजक बनाया गया है। कुरुक्षेत्र में लोकसभा सदस्य नवीन जिंदल और भिवानी महेन्द्रगढ़ में लोकसभा सदस्य धर्मबीर सिंह यात्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, गुरुग्राम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह और फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

Tags:    

Similar News

हरियाणा के पर्वतारोही का मेक्सिको में कमाल: उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर फहराया तिरंगा, अब एवरेस्ट पर नजर