पंचकूला में फर्जी 'कैप्टन' गिरफ्तार: होम लोन के नाम पर फौजी से 17.50 लाख रुपए ठगे
खुद को सेना का अधिकारी बताकर सेवारत नायक से की धोखाधड़ी। सब्सिडी का झांसा देकर पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पंचकूला पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को भारतीय सेना का कैप्टन बताकर एक सेवारत फौजी से 17.50 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी की। आरोपी सागर गुलेरिया ने होम लोन के नाम पर फौजी को झांसे में लिया और पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। इस घटना ने सेना से जुड़े व्यक्तियों को निशाना बनाने वाले फर्जीवाड़े के बढ़ते मामलों को उजागर किया है।
सहकर्मी ने मिलवाया जालसाज से
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित मनप्रीत कौर ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई। मनप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि उनके पति सतपाल सिंह इस समय पश्चिम बंगाल में नायक के पद पर तैनात हैं। यह घटना 2024 की है, जब सतपाल सिंह की पोस्टिंग चंडीमंदिर में थी और उन्हें होम लोन की जरूरत थी। इसी दौरान, उनके एक सहकर्मी ने उन्हें आरोपी सागर गुलेरिया से मिलवाया। सागर गुलेरिया ने खुद को सेना का कैप्टन बताया और सतपाल सिंह को विश्वास दिलाया कि वह पहले भी कई फौजियों के लिए होम लोन की प्रक्रिया करवा चुका है, जिससे उन्हें विशेष लाभ मिल सकता है।
सब्सिडी का झांसा देकर खाते से ऐसे उड़ाई रकम
सागर गुलेरिया ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया, 8 मई 2024 को, सतपाल सिंह के बैंक खाते में 17.50 लाख रुपये का होम लोन स्वीकृत होकर आ गया। रकम आते ही, सागर ने 'सब्सिडी दिलवाने' का बहाना बनाया और सतपाल को पूरी 17.50 लाख रुपये की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए राजी कर लिया। सतपाल सिंह, जो सागर पर सेना का अधिकारी होने के नाते भरोसा कर रहे थे, ने बिना सोचे-समझे यह रकम उसके खाते में भेज दी।
भगोड़ा भी था आरोपी
जब लोन की सब्सिडी नहीं मिली और सागर गुलेरिया ने संपर्क करना बंद कर दिया, तब सतपाल सिंह और मनप्रीत कौर को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने इस मामले की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। जांच में पता चला कि सागर गुलेरिया न तो सेना में कोई कैप्टन है और न ही उसका सेना से कोई संबंध है। बल्कि, वह पहले से ही भगोड़ा घोषित है और उसके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हो सकते हैं। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी कमलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन छानबीन के बाद आरोपी सागर गुलेरिया को पंचकूला के सूरज थियेटर, सेक्टर-1 के पास से धर दबोचा।
सात दिन की रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपी सागर गुलेरिया जालंधर के उजाला नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और जाली दस्तावेज के इस्तेमाल सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। अदालत ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस दौरान पुलिस उससे धोखाधड़ी के तरीकों, उसके नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में गहन पूछताछ करेगी। यह जांच यह भी पता लगाएगी कि क्या उसने पहले भी इसी तरह से किसी अन्य फौजी या आम नागरिक को ठगा है।