Badminton Mahakumbh: पंचकूला में CM सैनी ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन, बोले- 'हर खिलाड़ी देश का गौरव'
Haryana Badminton Mahakumbh: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकूला के सेक्टर-3 में बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम सैनी के साथ दूसरे नेता भी मौजूद रहे।
Haryana Badminton Mahakumbh: हरियाण के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को पंचकूला के सेक्टर-3 में स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2025 का उद्घाटन किया। बैडमिंटन महाकुंभ के शुभारंभ मौके पर सीएम सैनी के साथ BJP नेता और पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता बतौर अध्यक्ष मौजूद रहे।
बता दें कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में देशभर से करीब 2 हजार प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इस स्टेडियम के अलावा AM बैडमिंटन एकेडमी के 8 कोर्ट में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 13 से 21 सितंबर तक बैडमिंटन महाकुंभ का आयोजन किया गया है। बैडमिंटन महाकुंभ में अंडर 15 और अंडर 17 के 2 ग्रुप शामिल होंगे। इसके अलावा बॉयज एंड गर्ल्स मिक्स इवेंट भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं को हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से करीब 12 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर सीएम सैनी ने पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ बैडमिंटन खेला।
'खेले हरियाणा-बढ़े हरियाणा' का विजन
सीएम सैनी ने यह भी कहा कि, ओलिंपिक 2036 की तैयारियों को लेकर अभी से काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने इस बार 'खेले हरियाणा-बढ़े हरियाणा' का विजन बनाया है। इस विजन के साथ ही हमने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया है। खेल इंफ्रॉस्ट्रक्चर पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। चाहे स्टेडियम हो या फिर इंडोर हर जगह सुविधाओं की व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। सीएम सैनी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए रेजीडेंशियल एकेडमी की भी व्यवस्था की गई है।
खेल युवाओं में आत्मविश्वास जगाता है- सीएम सैनी
उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैडमिंटन केवल एक खेल नहीं, बल्कि गति, रणनीति, अनुशासन और सहनशक्ति का प्रतीक है। यह खेल युवाओं में आत्मविश्वास, एकाग्रता और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाता है। प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने के लिए पूरी तरह सहयोग देगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा का हर खिलाड़ी न केवल राज्य बल्कि पूरे देश का गौरव बने।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।