रेल यात्रियों के काम की खबर: हरियाणा से गुजरने वाली 29 ट्रेनों में 78 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े, जानें दिसंबर का शेड्यूल

भिवानी-कालका और भिवानी-ढेहर का बालाजी सेवाओं में 3-3 साधारण डिब्बे बढ़े हैं। अजमेर, बीकानेर और जयपुर रूट की कई ट्रेनों में भी थर्ड एसी, स्लीपर और एसी कुर्सीयान कोच जोड़े गए हैं।

Updated On 2025-11-26 17:10:00 IST

हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई। 

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दिसंबर माह में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए 78 अतिरिक्त कोच की अस्थायी व्यवस्था की गई है। यह बढ़ोतरी हरियाणा से चलने वाली 29 ट्रेनों में की गई है।

दिसंबर के लिए अस्थायी बढ़ोतरी

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, दिसंबर महीने के लिए यह अतिरिक्त व्यवस्था की गई है ताकि छुट्टियों के मौसम में यात्रियों को आसानी से सीट मिल सके।

1. द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे : गाड़ी संख्या 14795/14796 (भिवानी-कालका-भिवानी) और गाड़ी संख्या 14705/14706 (भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी) में 3-3 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे एसी कोच और शयनयान

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में वातानुकूलित (AC) और द्वितीय शयनयान (Sleeper) श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक हो सके।

• गाड़ी संख्या 12065/12066 (अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर) रेलसेवा में 2 वातानुकूलित कुर्सीयान और 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी रहेगी।

• गाड़ी संख्या 14717/14718 (बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर) रेलसेवा में 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी रहेगी।

• गाड़ी संख्या 14719/14720 (बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर) रेलसेवा में 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।

• गाड़ी संख्या 12985/12986 (जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर) रेलसेवा में 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी रहेगी।

• गाड़ी संख्या 04717/04718 (हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल) रेलसेवा में 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी रहेगी।

यह अस्थायी बढ़ोतरी यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी सीट की उपलब्धता की जांच कर लें।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News