Palwal Encounter: पुलिस को देख 'तोता' ने साथी संग उड़ने का किया प्रयास, मुठभेड़ में घायल
पलवल पुलिस ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
हरियाणा के पलवल में दो बदमाश गिरफ्तार।
Palwal Encounter: हरियाणा के पलवल में पुलिस ने शनिवार की रात को मुठभेड़ के बाद दो वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, उनके अन्य साथियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पलवल पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है। ये बदमाश कई संगीन जुर्म में शामिल पाए गए हैं। इनके ऊपर हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने समेत 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। सीआईए गुलिया ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस टीम दिल्ली-आगरा हाईवे पर अपराध रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। तभी उन्हे सूत्रों से सूचना मिली की दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए कुशलीपुर फ्लाईओवर के नीचे खड़े हैं।
ऐसे किया गिरफ्तार
सूचना पाते ही पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और इसी दौरान अपनी तरफ पुलिस की गाड़ी को आता देख दोनों बदमाशों ने बाइक पर मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने अपनी गाड़ी उनके पीछे लगा दी। तभी पीछे बैठे बदमाश ने गाड़ी को रोकने के लिए गोली चली दी। ये गोली गाड़ी के बंपर जा लगी। गांव का रास्ता खराब होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई। दोनों बदमाशों पर काबू पाने के दौरान बदमाश ने फिर से फायरिंग की। इस फायरिंग के बाद पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा। तभी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की। फायरिंग के दौरान गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की देखरेख में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान जसवंत उर्फ तोता के तौर पर की है। ये शमशाबाद का रहने वाला है। वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ बलिया के तौर पर की है। ये आरोपी प्रकाश कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, गोली चलाने और अवैध हथियार रखने के जुर्म में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।