Nuh Police: नकली सोने की ईंट बेचने वाले शातिर गिरफ्तार, नूंह पुलिस ने ऐसे दबोचा
Nuh Police: नूंह साइबर थाना पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों अपराधी लोगों को सोने की नकली ईंट बेचकर ठगने का काम करते थे। जानें पूरा मामला...
नूंह पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचने वाले 2 ठगों को दबोचा
Nuh Police: हरियाणा के नूंह साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सालाहेड़ी के रहने वाले तौफिक और तिरवाड़ा गांव निवासी इब्बन के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से एक नकली सोने की ईंट, एक मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, छैनी और हथौड़ी समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं।
इन दोनों शातिर आरोपियों ने मिलकर एक ठगी का नेटवर्क बनाया था, जिसके जरिए ये लोगों को अपना शिकार बनाते थे। नूंह पुलिस के अनुसार, साइबर पुलिस की टीम घासेड़ा बाईपास के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फर्जी सिम का इस्तेमाल करके सोने की ईंट बेचने वाले 2 लोग उसी इलाके में हैं। ये आरोपी वहां पर सोने की नकली ईंट बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस ने कैसे दबोचा?
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तुरंत एक्शन लिया। साइबर टीम ने छापेमारी करके दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी इब्बन के पास से एक मोबाइल फोन के साथ-साथ दो फर्जी सिम बरामद हुईं, जो अन्य व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड थीं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से पीले रंग की धातु के नमूने भी जब्त किए। वहीं, दूसरे आरोपी तौफिक के पास से एक मोबाइल फोन, छेनी, हथौड़ी और नकली सोने की ईंट के टुकड़े भी बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
मोबाइल में मिले नकली ईंट के फोटो
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की। इस दौरान उनके मोबाइल में कई संदिग्ध चैट, व्हाट्सएप पर सोने की ईंट के फोटो और क्यूआर कोड पाए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दोनों फर्जी सिम के जरिए लोगों को नकली सोने की ईंट बेचने का काम करते थे। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस को शक है कि ठगी का यह नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है। मामले की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।