नूंह में टेक्नीशियन करता था ऑपरेशन: फर्जी डॉक्टर पिनगवां के शान अस्पताल का संचालक गिरफ्तार

पिनगवां में एक टेक्नीशियन न केवल बड़ा अस्पताल चला रहा था, बल्कि डॉक्टर बनकर मरीजों के ऑपरेशन भी कर रहा था। सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे दबोच लिया।

Updated On 2025-11-14 20:35:00 IST

पिनगवां आजाद नगर में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम रेड करती हुई। 

हरियाणा में नूंह के पिनगवां में फर्जी डॉक्टर बनकर एक टेक्नीशियन द्वारा अपना अस्पताल चलाने और वहां डॉक्टर बनकर मरीजों के ऑपरेशन कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग व जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में छापा मारा। छापेमारी के बाद अस्पताल संचालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गलत ऑपरेशन की मिल रही थी शिकायतें

नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत तेवतिया ने बताया कि विभाग को पिनगवां के मल्टी स्पेशलिटी शान अस्पताल में लंबे समय से गलत ऑपरेशन करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग व जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने आजाद नगर के शान अस्पताल में छापा मारा। टीम ने जब अस्पताल के संचालक शमीम से अस्पताल में ऑपरेशन करने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कई सर्जन के नाम बताए। जब टीम के सदस्यों ने बताए गए सर्जनों से बात की तो उन्होंने शान अस्पताल में ऑपरेशन करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद शमीम को पुलिस के हवाले कर दिया।

पहले मिला था 357 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला

नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत तेवतिया ने बताया कि इससे पहले फिरोजपुर झिरका के ममता अस्पताल पर छापेमारी की थी। जहां जांच के दौरान 357 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड मिला था। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्रों का गलत इस्तेमाल करने और गलत दवाईयां व उपचार कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले अस्पतालों व लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य विभाग सीएम फ्लाइंग के खिलाफ ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


Tags:    

Similar News