डिपोर्ट हुए युवाओं का दर्द : दो एकड़ जमीन बेचकर 42 लाख रुपये से अमेरिका गया था, अब ट्रम्प ने वापस भेजा

अमेरिका से डिपोर्ट होकर बुधवार को 33 हरियाणवी भी अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे हैं। यह अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे। इनमें कैथल का संदीप भी है।

Updated On 2025-02-05 17:31:00 IST
राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया गया अमेरिका से डिपोर्ट हुए संदीप का फोटो।

कैथल। अमेरिका से डिपोर्ट होकर बुधवार को 33 हरियाणवी भी अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे हैं। यह अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे, जिन्हें ट्रम्प सरकार ने वापस भेज दिया है। डिपोर्ट हुए युवाओं की कई दर्द भरी कहानियां है। ऐसी ही एक कहानी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। 

इमिग्रेशन ऑफिस से पकड़ा

अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि 2023 में अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर गए और अब डिपोर्ट हुए संदीप की दास्तां झकझोरने वाली है। उसे काम करने के लिए अमेरिका में टेंपररी वीजा दिया गया था। जब संदीप अपने केस की सुनवाई के लिए इमिग्रेशन दफ्तर पहुंचा तो उसे वहां से गिरफ्तार करके डिटेंशन सेंटर में रखा गया और 1 फरवरी को डिपोर्ट कर दिया। अमेरिका जाने के लिए संदीप के परिवार ने अपनी 2 एकड़ जमीन बेचकर 42 लाख रुपए एजेंट को दिए थे।

युवाओं पर बेरोजगारी हावी : सुरजेवाला

उन्होंने आगे लिखा- हरियाणा में बेरोजगारी के चलते हर दिन ऐसी खबरें आती हैं। पलायन की यह पीड़ा पूरे हरियाणा को है, पर भाजपा की डबल इंजन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। भाजपा राज में हमारे होनहार नौजवान बेरोजगारी के कोल्हू में पीसे जा रहे हैं । उनके सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है।

52 में से 33 आ चुके भारत

अमेरिका की ओर से जिन 205 भारतियों की लिस्ट बनाई गई है, उसमें 52 हरियाणा के हैं। पहली कड़ी में आए 104 लोगों में से 33 हरियाणा से हैं। इनमें कैथल, कुरुक्षेत्र व करनाल के ज्यादा हैं। 
 

Similar News