Sonipat: मोबाइल मार्केट में गिरी दुकानदार की रिवाल्वर, उठाते समय चली गोली, गोल गप्पे वाला घायल

घायल गोल गप्पे वाला निजी अस्पताल में उपचाराधीन, पुलिस ने गोल गप्पे वाले की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच।

Updated On 2024-01-18 21:12:00 IST
गन व पिस्तौल का प्रतिकात्मक फोटो

Sonipat। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गीता भवन के पास 16 जनवरी की रात मोबाइल मार्केट में दुकानदार की लाइसेंसी रिवाल्वर नीचे गिर गई। दुकानदार ने मुझे जमीन पर पड़ी अपनी रिवाल्वर उठाकर देने को कहा। जब वह जमीन से रिवाल्वर उठा रहा था तो अचानक उसका हाथ ट्रिंगर पर जाकर लगा। जिससे गोली चल गई तथा पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

16 जनवरी रात की घटना 
गांव वसेवरा कलां मिर्जापुर उत्तर प्रदेश हाल में मसद मोहल्ला निवासी त्रिभुवन ने बताया कि गीता भवन के पास मोबाइल मार्केट में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता है। वह 16 जनवरी की रात नौ बजे वह मोबाइल मार्केट में अपनी रेहड़ी पर गोलगप्पे बेच रहे थे। इसी समय साथ लगती दुकान के मालिक माणिक उनके पास आए। त्रिभुवन ने बताया कि इसी दौरान माणिक की जेब से उनका रिवाल्वर नीचे गिर गया था। दुकानदार के कहने पर जब गोल गप्पे वाला रिवाल्वर उठाकर देने लगा तो अचानक ट्रिगर पर हाथ लगने से गोली चल गई।

उठाते समय ट्रिगर पर लगा हाथ
गोल गप्पे वाले ने बताया कि दुकानदार के कहने पर जब उसने उसे रिवाल्वर उठाने को कहा तो वह उसके कहने पर झुक कर रिवाल्वर उठाने लगा। इसी बीच रिवाल्वर के ट्रिगर पर उनका हाथ लग गया और गोली चल गई। गोली उनके पेट में लगी। दुकानदार ने उन्हें तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई शमशेर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News