JJP-ASP ने जारी की तीसरी सूची: 18 कैंडिडेट का किया ऐलान, जानें किस सीट से किसे बनाया उम्मीदवार

Haryana Assembly Election 2024: जेजेपी और एएसपी की गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा के मद्देनजर अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 18 कैंडिडेट को शामिल किया गया है।

Updated On 2024-09-11 12:53:00 IST
जेजेपी और एएसपी की गठबंधन।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। गठबंधन ने इस सूची में 18 कैंडिडेट का ऐलान किया है, जिनमें से 15 कैंडिडेट जेजेपी के हैं, जबकि 3 कैंडिडेट एएसपी के हैं। यह गठबंधन अभी तक कुल 49 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुका है।

49 उम्मीदवारों में से जेजेपी के 40 प्रत्याशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जिन 49 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट का नाम अनाउंस किया है, उनमें से 40 उम्मीदवार जेजेपी के हैं, जबकि 9 उम्मीदवार एएसपी के हैं। इस चुनावी दंगल में एएसपी और जेजेपी की जोड़ी कितनी जमती है, इसका पता चुनाव के रिजल्ट के दिन चलेगा।  गठबंधन में शामिल दोनों दलों ने रानियां में निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को अपना समर्थन दिया है।

जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने अपनी पहली सूची में 19 कैंडिडेट को शामिल किया था, जिनमें से 15 सीट पर जेजेपी के प्रत्याशी थे, जबकि 4 सीट पर एएसपी ने अपना उम्मीदवार उतारा था। इसके अलावा दूसरी सूची में गठबंधन ने 12 कैंडिडेट का ऐलान किया था, जिनमें से 10 उम्मीदवार जेजेपी के थे, इसके अलावा 2 उम्मीदवार एएसपी के थे।

तीसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम

जेजेपी के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

यमुनानगर – इंतजार अली गुर्जर
इंद्री – कुलदीप मदान
थानेसर – सूर्य प्रताप सिंह राठौड़
पानीपत ग्रामीण – रघुनाथ कश्यप
रतिया – रमेश कुमार ओड
कालांवाली – गुरजंट तिगड़ी पार्षद
टोहाना – हवा सिंह खोबड़ा
आदमपुर – कृष्ण गंगवा
रोहतक – जितेंद्र बल्हारा
कलानौर – महेंद्र सुडान
हिसार - रवि आहुजा
बादली – कृष्ण सिलाना
हथीन – रविंद्र सहरावत
झज्जर – नसीब सोनू वाल्मीकि
फरीदाबाद एनआईटी – हाजी करामत अली

एएसपी के 3 उम्मीदवारों की लिस्ट
 
रादौर - मंदीप टोपरा
फरीदाबाद – निशा वाल्मीकि
रेवाड़ी – मोती यादव

ये भी पढ़ें:- AAP ने देर रात जारी की तीसरी सूची: 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, बीजेपी छोड़ आप में आने वाले नेता को अटेली से उतारा

Similar News