Haryana Election 2024: कांग्रेस ने फिर EVM पर लगे आरोपों को दोहराया, कुंवर दानिश ने कहा - समझ नहीं आता आयोग के दावे कहां गलत

Haryana Election 2024: कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने EVM मशीनों की बैटरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आयोग के दावे कहां गलत हैं।

Updated On 2024-10-30 21:54:00 IST
हरियाणा में जल्द हो सकते है नगर निगम के चुनाव।

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के खारिज करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने EVM मशीनों की बैटरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आयोग के दावे कहां गलत हैं।

लंबे समय के बाद भी नहीं खत्म होती बैटरी

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर मैं दिन भर अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करूं तो उसकी बैटरी खत्म हो जाती है। ऐसे ही EVM मशीन में भी बैटरी होती है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम तक मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इतने लंबे समय तक स्टोर रूम में रहने के बाद जब ये मशीनें काउंटिंग के लिए आती हैं, तब भी उनकी बैटरी 99 फीसदी होती है।"

चुनाव आयोग से पूछा यह सवाल

कुंवर दानिश अली ने चुनाव आयोग से यह सवाल पूछा कि EVM मशीनें पूरे दिन काम करने के बाद भी इतनी चार्ज कैसे रह सकती हैं। उन्होंने इसे संदेह का कारण बताया और कहा कि आयोग को इस मुद्दे पर स्पष्टता प्रदान करनी चाहिए। कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आयोग से जांच की मांग की है, ताकि जनता का विश्वास बहाल किया जा सके। इस बीच, चुनाव आयोग ने बार-बार EVM की सुरक्षा और कार्यप्रणाली की विश्वसनीयता पर जोर दिया है, लेकिन कांग्रेस के आरोपों के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Similar News