Satta King: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट लीग को देख सट्टा किंग ने सजाई पिच, गुर्गों ने फेंकी बॉल, फरीदाबाद पुलिस ने किया कैच

Satta King: फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट लीग पर सट्टा लगाया जा रहा था। जानिये सट्टा किंग के गुर्गे कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे?

By :  Amit Kumar
Updated On 2024-12-21 16:43:00 IST
Satta King on IPL 2025: सट्टा लगाने वालों की आई शामत;

Satta King: सट्टा किंग चुनावों से लेकर खेलों तक कोई भी दांव खेलने से पीछे नहीं हटता है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट लीग पर भी सट्टा किंग ने नजर गढ़ा रखी है। अलग-अलग राज्यों में इस लीग पर जमकर सट्टा खेला जा रहा है। खास बात है कि सट्टा किंग की ओर से सजाई गई इस पिच पर उसके दो गुर्गे क्लीन बोल्ड हो गए हैं। फरीदाबाद पुलिस ने इन दोनों गुर्गों से 11 मोबाइल, 2 लैपटॉप और एक एलईडी बरामद की है।

फरीदाबाद की सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट लीग के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, तो दो युवक सट्टा खिलवाते रंगे हाथ पकड़े गए। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सेक्टर-78 एरिया से हुई है।

आरोपियों का नाम रवि खत्री और गगन कटारिया है। रवि फरीदाबाद के एनआईटी एरिया का रहने वाला है, जबकि गगन सेक्टर-31 के स्पिंग फील्ड कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है कि आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 2 लैपटॉप और एक एलईडी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बीपीटीपी थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: सट्टा किंग ने हरियाणा के महंत की आईडी बनवाई, फिर आशीर्वाद देकर दांव पर लगवाने लगा बड़ी रकम

लंबे समय से लगवा रहे थे सट्टा
फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से क्रिकेट मैच को लेकर सट्टा लगवा रहे थे। इसके अलावा, अन्य खेलों को लेकर भी सट्टा लगवाते रहे हैं। डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद का कहना है कि पुलिस लगातार लोगों को सट्टे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही, सट्टाबाजों और जुआरियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि सट्टा खिलाने वाले गिरोह इस राशि का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में करते हैं। लोगों को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए।

Similar News