पश्चिमी विक्षोभ का असर: हल्की बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, घरों में दुबके लोग, नारनौल में गिरा जर्जर हवेली का हिस्सा 

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार अलसुबह हुई हल्की बारिश ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे।

Updated On 2025-01-06 22:07:00 IST
हल्की बारिश के दौरान खेत में लहलहाती फसल व जर्जर हवेली का गिरा हिस्सा। 

हरियाणा: पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार अलसुबह हुई हल्की बारिश (Rain) ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से ठंड का ट्रिपल अटैक (कोहरा, कड़ाके की सर्दी व शीतलहर) देखने को मिलेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

आगामी तीन दिन छाएगा घना कोहरा

मौसम विशेषज्ञ (Weather Expert) प्रोफेसर डॉ. चन्द्र मोहन ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान शीतलहर, गंभीर शीतहलर व कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी, जिसके चलते भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद 11 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। बूंदाबांदी गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है।

बारिश में पुरानी हवेली का गिरा हिस्सा

नारनौल शहर में अलसुबह हुई हल्की बारिश में पुरानी जर्जर हवेली (Haveli) का एक हिस्सा गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां पास बैठे लोग बाल बाल बच गए। मोहल्ला मिश्रवाड़ा में विधवा मुन्नी देवी की पुरानी जर्जर हवेली है, जिसमें रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं है। गरीब होने के कारण वह कोई और मकान भी नहीं बनवा सकते, इसलिए मजबूरी में जर्जर घर में रहना पड़ रहा है। इस हवेली का एक हिस्सा पिछले साल जुलाई माह में गिरा था। इस हादसे के बाद परिवार के सदस्य सहमे हुए है।

Similar News