Haryana Chirag Yojana 2025: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 31 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म, जानें पूरी प्रक्रिया

Haryana Chirag Yojana 2025: हरियाणा में चिराग योजना के तहत सरकार गरीब बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इस योजना के लिए 15 से 31 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे।

Updated On 2025-03-15 13:13:00 IST
हरियाणा चिराग योजना 2025।

Haryana Chirag Yojana 2025: हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चिराग योजना चलाई गई है। इसके तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के लिए फ्री एडमिशन दिया जाता है। इसके लिए आज (15 मार्च) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 31 मार्च तक चलने वाली है।

इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के बाद चुने गए बच्चों को जिले के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा, जिसका पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत 5वीं से 12वीं तक के बच्चों को एडमिशन मिलेगा।

इन बच्चों को मिलेगी प्राथमिकता

चिराग योजना के तहत प्रदेश के गरीब बच्चों को लाभ दिया जाएगा, जो अपनी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते हैं। इसमें उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख 80 हजार या उससे कम है। इसको लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है, जिसमें योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों से आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि आवेदन मिलने के बाद अभिभावकों के सामने 1 से 5 अप्रैल तक ड्रॉ निकाले जाएंगे। बता दें कि बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चलेगी।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इनमें आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेने के लिए टीसी सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर शामिल हैं।

यहां पर सकते हैं आवेदन

  • अगर आप चिराग योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताई गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले हरियाणा चिराग योजना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर आपको चिराग योजना का आवेदन फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद फॉर्म का पीडीएफ खुल जाएगा, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना है
  • फॉर्म को सावधानीपूर्वक भर लेना है और उसके साथ जरूरी दस्तावेज अटैच कर देना है।
  • आखिर में फॉर्म भर लेने के बाद आवेदन फॉर्म को उस स्कूल में जमा करना है, जहां पर आप बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Namo Bharat: यूपी और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में फर्राटा भरेगी नमो भारत, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

Similar News