रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा : स्टोन क्रशर की क्षमता 100 से 400 टन करने के लिए मांगे एक लाख, सहायक पर्यावरण अभियंता को दबोचा

हरियाणा के रोहतक में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता सचिन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-02-07 20:45:00 IST
एसीबी टीम की गिरफ्त में रिश्वत मांगने का आरोपी।

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता सचिन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि स्टोन क्रशर की क्षमता 100 से बढ़ाकर 400 टन करने की एवज में यह रकम मांगी गई थी। 

कुंडू के नाम से है स्टोन क्रशर

एसीबी को दी शिकायत में जितेंद्र सिंह निवासी राजेंद्र कॉलोनी ने बताया कि उसका कुंडू नाम से स्टोन क्रशर है, जिसकी क्षमता 100 टन से बढ़ाकर 400 टन करवानी थी। सचिन ने इसकी एवज में एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। इसके बाद एसीसी ने योजना तैयार की। शिकायतकर्ता ने  जैसे ही आरोपी अधिकारी  को सेक्टर-2 में अपने घर पर रिश्वत के एक लाख रुपये दिए तभी एसीबी की टीम ने रंगे हाथ काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि सचिन मूल रूप से सिरसा की खन्ना कॉलोनी का रहने वाला है।

रिश्वत मांगने पर एसीबी थाने में दें शिकायत

एसीबी रोहतक की टीम ने आरोपी सचिन के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज किया है। एसीबी की टीम आरोपी सचिन से पूछताछ कर रही है। एसीबी प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों में करें।
 

Similar News