निकाय चुनावों पर भाजपा की नजर: विधानसभा फतेह करने के बाद अगले चुनाव की तैयारियों में जुटे नेता, हाईकमान भी अलर्ट

हरियाणा विधानसभा चुनावों में हैट्रिक लगाने के बाद अब भाजपा के सियासी दिग्गजों की नजरें स्थानीय निकाय चुनावों में लग गई हैं।

Updated On 2024-11-03 22:05:00 IST
भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न। 

योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों में हैट्रिक लगाने के बाद अब भाजपा के सियासी दिग्गजों की नजरें स्थानीय निकाय चुनावों में लग गई हैं। इसके लिए पार्टी संगठन की ओर से तैयारी की जा रही है ताकि अपने प्रतिनिधियों की जीत सुनिश्चित कर विकास को गति दी जा सके। लोकसभा चुनावों में पांच सीटों के चले जाने औऱ उसके बाद विधानसभा चुनावों में कड़ी मेहनत के बाद हैट्रिक मार चुके भाजपा के सियासी दिग्गज अब निकाय चुनावों को लेकर गंभीरता से काम करने में जुट गए हैं। स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजरें बड़े शहरों में होने वाले निगम चुनावों पर लगी हुई हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी और टीम की नजर

खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नजरें इन नगर निगमों के चुनावों को लेकर लगी हुई हैं। वे चुनावों को लेकर अभी से सतर्क हैं, साथ ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के साथ चिंतन मंथन कर इसको अमलीजामा पहनाने की मुहिम में जुट गए हैं। पार्टी द्वारा शहरी निकायों के चुनाव में नए चेहरों को मौका देने की तैयारी हैं, साथ ही भाजपा के सियासी दिग्गज इन शहरों में वहां पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे स्तर पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं। पार्षदों की भी सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के विरोध में काम किया था। इस तरह के चेहरों को टिकट नहीं देकर चुनाव में रात दिन पसीना बहाने वाले चेहरों को आगे लाने की तैयारी है।

सूबे के 11 निगमों और परिषदों में होने हैं चुनाव

प्रदेश में 11 नगर निगम, 55 नगर पालिकाओं और 23 नगर परिषद में चुनाव होने हैं। 11 नगर निगमों में से 10 पर चुनाव होने हैं। इनमें पानीपत, करनाल, रोहतक, यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में कार्यकाल पूरा हो चुका है। पंचकूला में फिलहाल चुनावों में वक्त पड़ा है। यहां पर पार्षदों में भी खींचतान की शुरुआत हो गई है। सीनियर डिप्टी मेयर को लेकर हलचल की शुरुआत हो गई है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा मई 2024 में प्रदेश सरकार के सचिव को निकाय चुनावों को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन विस चुनावों के कारण सहमति नहीं बन पाई। नई सरकार का गठन भी हो चुका है। ऐसे में अनुमान हैं कि जल्दी ही निकाय चुनाव भी करवाए जा सकते हैं।

पार्टी कार्यकर्ता तैयार, निश्चित समय पर होगा चुनाव

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली का कहना है कि निकाय चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है। हमारे कार्यकर्ता और पार्टी संगठन के पदाधिकारी हर समय काम करते रहते हैं, इसलिए निश्चित समय पर होने वाले इन चुनावों के लिए भी हम तैयार हैं।

Similar News